कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फ़िल्म ‘लुका छुप्पी’ ने तीसरे सप्ताह के शनिवार को थोड़ी तेज़ी पकड़ी है। फ़िल्म ने शुक्रवार को 1.62 करोड़ और शनिवार को 2.25 करोड़ रूपये की कमाई की है। इसके साथ ही फ़िल्म का कुल कलेक्शन 79.11 करोड़ रूपये हो चूका है।
फ़िल्म कार्तिक और कृति की एक बड़ी हिट साबित हुई है। आशा है कि फ़िल्म 85 करोड़ से ज्यादा कमाई कर लेगी।
यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि फिल्म 25 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी। इसका कुल संग्रह वर्तमान में 76.86 करोड़ रुपये है।
यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि फिल्म कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर है। इसने पहले दिन 8.01 करोड़ रुपये कमाए थे।
#LukaChuppi gathers momentum on [third] Sat… Should witness brisk biz on [third] Sun, which is a norm these days… ₹ 85 cr+ *lifetime biz* seems a possibility… [Week 3] Fri 1.62 cr, Sat 2.25 cr. Total: ₹ 79.11 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2019
फ़िल्म 2019 में रिलीज़ होने वाली अबतक की फिल्मों में से टॉप फाइव में शामिल हो चुकी है। इस सूची में ‘गली बॉय’, ‘टोटल धमाल’, ‘मणिकर्णिका’,’उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘लुका छुप्पी’ शामिल हैं।
यदि आगे भी फ़िल्म इसी तरह चलती रही तो यह कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अबतक की सबसे बड़ी फ़िल्म बन सकती है।
यह फिल्म अब ‘बादशाहो [78 करोड़]’ और ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ [79.10 करोड़] जैसी बड़ी फिल्मों के कुल कलेक्शन से आगे निकल गई है।
अगली पंक्ति में ‘फुकरे रिटर्न्स’ [80.32 करोड़] और ‘पैडमैन [81.82 करोड़] हैं। जिन्हें फ़िल्म आसानी से पीछे छोड़ सकती है।
नई रिलीज़ फिल्मों को सिनेमाघर में ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं इसलिए भी फ़िल्म को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। ‘केसरी’ के रिलीज़ तक फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: बदला, लुक्का छुप्पी, टोटल धमाल, उरी हैं बॉक्स ऑफिस पर हिट