Fri. Apr 26th, 2024
    लिबयन नेशनल आर्मी
    खलीफा हफ्तार की लिबयन नेशनल आर्मी ने शुक्रवार को त्रिपोली में विद्रोह करने का आवाहन किया है। संकेतो के मुताबिक, राजधानी में तीन चरमपंथियों के हमले के बाद त्रिपोली के निवासी गवर्मेंट ऑफ़ नेशनल एकॉर्ड के खिलाफ है।
    एलएनए ने कहा कि “जीएनए की सरकार के समर्थक चरमपंथियों ने त्रिपोली में सैकड़ों सैन्य समर्थकों को गिरफ्तार किया है। मिसराता चरमपंथियों ने करीब 180 एलएनए के समर्थकों को गिरफ्तार किया था और उन सभी को अल सिड्रा में स्थित एक फार्म में रखा गया है।”
    सेना ने कहा कि “यह हालिया गिरफ्तारी के आंकड़े है जिसमे एलएनए के समर्थकों संदिग्धों को निशाना बनाया गया है। त्रिपोली के निवासी, जिनके बच्चे चरमपंथियों की कैद में है, वे उठे और उन्हें मुक्त करा लें।”
    एलएनए ने कहा कि “यह दंगे राजधानी में गुरूवार को शुरू हुए थे जब स्थानीय लोगो के खिलाफ चरमपंथियों ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया था।” गवाहों के मुताबिक दंगों की शुरुआत तब हुई जब एक बच्चा बाब बेन घासीर क्षेत्र में कॉफ़ी खरीद रहा था और उसकी मौत सेना द्वारा दागी गोली से हो गयी थी।

    इसके बाद एक अन्य नागरिक को बंदूकधारी ने मार दिया था जब उसने सेना को ऐन ज़ारा में स्थित अपने घर की तलाशी लेने से रोका था। तीसरे व्यक्ति की हत्या एक सैन्य वाहन से हुई थी जब उसने सैन्य वाहन को सड़क तक पंहुचने में बाधा पंहुचाई थी।

    सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के मुताबिक राजधानी के निवासी सेना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान टायर को आगजनी कर रहे हैं। गुस्से को बढ़ने से रोकने के प्रयास में जीएनए ने ऐलान किया कि कैफ़े में मारे गए बच्चे  गिरफ्तार किया जायेगा।
    फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुअल मैक्रोन अगले सप्ताह के मध्य में खलीफा हफ्तार से मुलाकात करेंगे इस दौरान देश में कैसे शान्ति वार्ता बहाल की जाए इस पर चर्चा होगी। सूत्र ने रायटर्स से कहा कि “वे लीबिया के हालातो पर चर्चा करेंगे। उस परिस्थिति पर वार्ता करेंगे जिससे राजनीतिक वार्ता पर वापस लौटा जा सके और साथ ही संयुक्त राष्ट्र और साझेदारी से सामंजस्य के बाबत चर्चा करेंगे।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *