Wed. Jan 22nd, 2025
    लालू यादव तेजस्वी यादव

    लालू पर आरोप सिद्ध होते ही बयानबाजी तेज हो गयी है। सोशल मीडिया में जमकर चुटकुले भेजे जा रहे है। ट्वीटर पर राजनेताओ के कमेंट आ रहे है। बीजेपी और जेडयू में तो इस तरह का माहौल है जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली हो। राजनेता लालू की हालत पर मजे ले रहे है। मजे भी क्यों ना ले बड़े ही मुद्द्तों के बाद आखिर यह पल उन्हें नसीब हुआ है।

    2 जी के बाद आदर्श घोटाले में अपनी किरकिरी कराने के बाद जेडीयू और बीजेपी यह मौका नहीं छोड़ना चाहती। लालू पर अभी सजा तय नहीं हुई है लेकिन लोग अपनी अपनी तरह से उनकी सजा का आंकलन कर रहे है।

    आरजेडी जहां इस मामले को पक्षपात बता रही है वहीं जेडीयू को आज देश में न्याय होता दिख रहा है। आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि लालू को पिछड़ी जाति से होने के कारण इस तरह की सजा मिल रही है। मनोज के बस इतना कहने की देरी थी कि इस मामले में बयानबाजी तेज हो गयी।

    आरजेडी प्रवक्ता के इस बयान पर जेडीयू की और से नीरज कुमार ने जवाबी हमला करते हुए कहा है कि लालू को कानून का इंजेक्शन मिला है। क्यूंकि लालू ने हमेशा सत्ता का गलत इस्तेमाल किया है। नीरज ने लालू पर प्रहार करते हुए कहा कि जब बिहार में घोटाले पर घोटाले हो रहे थे तब लालू खामोश थे जिसका परिणाम उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है।

    नीरज ने अपने ही अंदाज में लालू को लपेटे में लेते हुए ट्वीट किया। नीरज ने ट्वीट किया कि “बाबा भोले के नगरी में कोषागार से अवैध निकासी के मामले में शनिदेव हुए नाराज झेलना पड़ा शनि का महाप्रकोप, तेजस्वी धैर्य एवं संयम का परिचय दें, पिता को राजनैतिक महापाप की सजा, अब आपकी बारी है, न्यायिक तेज का हुआ एहसास’

    इससे पहले नीरज ने लालू की बेटी मीसा भारती पर भी टिप्पणी करते हुए प्रहार किया था। नीरज ने लिखा कि “तेजस्वी जी की मनोकामना पूरी हो गई ईडी ने 8000 करोड़ रूपये के धनशोधन मामले मेंशनिवार को राजद की सांसद मीसा भारती के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया, ईडी ने पटियाला हाउस अदालत के विशेष न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया”