Thu. Apr 25th, 2024
    लालू यादव तेजस्वी यादव

    राजनीति के सबसे मंझे हुए खिलाड़ी भी आखिरकार कानूनी शिकंजे से नहीं बच पाए। देर से ही सही लालू पर कानून का डंडा चला और जोरदार चला। सीबीआई की यह मार जितनी ऊपरी है उतनी ही अंदुरुनी भी है।

    आज राजेडी पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है लगता है लालू के पुरे परिवार पर ही शनि की दृष्टि पड़ी है। पूरा परिवार ही घोटालों, घपलों और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है। लालू का जेल जाना अब तय है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि लालू की बादशाहत जेल में भी कायम रहेगी।

    प्रतीकात्मक तस्वीर
    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जी हां जेल में भी लालू के सुख और सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा जाएगा। लालू को विशेष तरह के जेल में रखा जाएगा। वैसे अभी तक लालू को कैदी नंबर अलॉट नहीं हुआ है पर यह उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कल तक कैदी नंबर मिल सकता है।

    लालू को मिलेंगी जेल में इस तरह की सुविधाए

    लालू को जेल में विशेष तरह की सुविधाए मिलेंगी। जेल में भी लालू को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा। खबर है कि लालू को जेल में अलग से बेड, मच्छरदानी, टीवी मिलेगा। इसके अलावा उन्हें रोज अखबार भी दिया जाएगा।

    लालू को बिरसा मुंडा जेल में ले जाया गया है। पिछले बार फिर 2013 में उन्हें इसी जेल में लाया गया था जब वो एक महीने में ही जमानत पर बाहर आने में सफल हुए थे। लालू को यह ऑप्शन दिया गया है कि वो अपनी पसंद का खाना बाहर से मंगवा सकते है।

    लालू को हो सकती है 10 साल या आजीवन कारावास की सजा

    लालू यादव को कितनी सजा होगी इस बात के कयास लगाए जा रहे है लेकिन उन्हें इस मामले में 10 साल की सजा हो सकती है जबकि अगर लालू पर धारा 467 के तहत मामला दर्ज किया गया तो उन्हें आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है।