Sat. May 4th, 2024
    rohit tiwari

    दिवंगत राजनेता नरायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की तीन दिन पहले दक्षिण दिल्ली स्थिति उनके आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक यह ‘अप्राकृतिक मौत का मामला है और यह संभव है कि उनकी हत्या की गई है।’

    क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि रोहित तिवारी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

    उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है जिसमें ‘रोहित शेखर तिवारी और उनके भाई सिद्धार्थ के बीच संपत्ति विवाद’ भी शामिल है। यह पाया गया है कि परिवार के पास उत्तराखंड और दिल्ली में करोड़ों की संपत्ति है।

    रोहित ने अदालत में मामला दायर कर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नरायण दत्त तिवारी को अपना पिता बताया था। नरायण दत्त तिवारी ने पहले इससे मना किया लेकिन डीएनए टेस्ट में यह साबित हुआ कि वह रोहित के पिता हैं।

    रोहित को बुधवार को उनकी मां एंबुलेंस से मैक्स अस्पताल लेकर पहुंची थीं लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

    पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने आईएएनएस से कहा, “रोहित शेखर तिवारी (40) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत अप्राकृतिक है। अन्य विरोधाभासी बातें भी सामने आईं हैं। मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।”

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह संकेत मिला है कि रोहित का मुंह दबाकर उन्हें जान से मारा गया है।

    फोरेंसिक और अपराध शाखा की टीमों ने डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर जाकर जांच पड़ताल की है। घर की वीडियोग्राफी की गई, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई।

    अधिकारी ने कहा, “उनकी मां उज्जवला तिवारी, भाई सिद्धार्थ, रोहित की पत्नी अपूर्वा और तीन नौकरों से पूछताछ की गई है। इनके बयानों में विरोधाभास मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की हत्या रात 12 से 2 बजे के बीच की गई। यह पता चला है कि रोहित को हार्ट प्राब्लम थी। उनकी पत्नी अपूर्वा और भाई सिद्धार्थ शक के दायरे में हैं। यह बिगड़ गए रिश्तों का भी मामला हो सकता है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *