रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म “रोबोट 2.0” को रिलीज़ हुए अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए हैं और इस फिल्म ने विश्वभर में 600 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। इसने इस साल बॉलीवुड की पोपुलर ब्लॉकबस्टर -‘संजू’ और ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़, सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गयी है।
वर्तमान में, “रोबोट 2.0”, विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाने वाली आठवी भारतीय फिल्म है। इसके आगे अभी भी ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘पीके’, ‘बाहुबली’ और ‘सुल्तान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में मौजूद हैं। साउथ की ये तीसरी फिल्म है जिसने ये जीत हासिल की है। इससे पहले ‘बाहुबली सीरीज’ ने इस मुकाम पर सफलता हासिल की थी।
इस फिल्म के हिंदी वर्जन की बात की जाये, तो इसने अभी तक घरेलु बाज़ार में 166.75 करोड़ रूपये कमा लिए हैं। अगर आप सिर्फ हिंदी वर्जन की बात करें तो, “रोबोट 2.0” इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गयी है। पहले और दूसरे स्थान पर अभी भी ‘संजू’ और ‘पद्मावत’ अपनी जगह बनाये हुए हैं। इसने ‘रेस 3’, ‘बाघी 2’, ‘स्त्री’ और ‘राज़ी’ जैसी फिल्मो को भी पीछे छोड़ दिया है।
भारत में 450 करोड़ रूपये कमाकर, ये अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गयी है। इससे पहले ‘बाहुबली सीरीज’ की दोनों फिल्में और ‘दंगल’ ने अपनी जीत का परचम लहराया था। व्यापार पंडितो के अनुसार, ये फिल्म उत्तरी भाग में 200 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है मगर शाहरुख़ खान की ‘जीरो’ और कन्नड़ फिल्म ‘केवीएफ’ के हिंदी वर्जन के कारण इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रुकने की पूरी उम्मीद है।
तमिलनाडू में, शंकर निर्देशित फिल्म जल्द 100 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है। तमिलनाडु में अभी तक, ‘बाहुबली:द कनक्लूजन’ का 148.5 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना इतना भी आसान नहीं।
विदेशी बाज़ार की बात करे तो लायका प्रोडक्शनस के निर्माण में बनी इस फिल्म ने अब तक 127 करोड़ रूपये से ज्यादा कमा लिए हैं। अमेरिका में 11 दिनों के अन्तराल में, इस फिल्म ने 36.27 करोड़ रूपये कमा लिए हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाने वाली पांच तमिल फिल्मे रजनीकांत की ही हैं। सुपरस्टार की उन पांच फिल्मो के नाम है-‘रोबोट 2.0’, ‘कबाली’, ‘एन्थिरन’, ‘काला’ और ‘लिंगा’। संयुक्त अरब अमीरात-जीसीसी क्षेत्र में इस फिल्म ने, दस दिनों में 33 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं।
फ्रांस में, “रोबोट 2.0” ने 11 दिनों से केवल 17,000 प्रवेश के साथ मामूली प्रदर्शन किया है। वहां साउथ इंडियन फिल्मो में अभी भी सबसे ऊपर विजय अभिनीत फिल्म ‘मर्सल’ है जिसने 33,000 तक का व्यापार किया था।
रजनीकांत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन देकर सबको चौका दिया है। उनकी फिल्म “रोबोट 2.0”, विश्वभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म है। कोल्लीवूड में अब तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्में है-‘रोबोट 2.0’, ‘कबाली’ और ‘एन्थिरन’। रजनीकांत ही ऐसे इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने केएस रविकुमार, पी वासु, शंकर, पा रंजित और सुरेश कृष्णा जैसे निर्देशकों के साथ काम कर सारी हिट फिल्में दी हैं।