रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म “रोबोट 2.0” जबसे रिलीज़ हुई है तबसे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े जा रही है। उस फिल्म को दर्शको का इतना प्यार मिला है कि इसकी तुलना, भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्म “बाहुबली” से होने लगी।
इस बड़े बजट की फिल्म को सिर्फ दर्शको का प्यार ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत मुनाफा मिल रहा है। इस फिल्म ने विश्वभर में अबतक 400 करोड़ रूपये कमा लिए है और कमाल की बात ये है कि इस फिल्म को रिलीज़ हुए अभी चार ही दिन हुए हैं। इस फिल्म के निर्माता ‘लायका प्रोडक्शंस’ ने इस खबर की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा-“इतिहास बन रहा है। विश्वभर में 400 करोड़ रूपये। ये सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही नहीं, ये मेगा ब्लॉकबस्टर है।”
History in the making! 400 CRORES WORLDWIDE! Not just a blockbuster, it's a MEGA BLOCKBUSTER! 🎉🎊#2Point0MegaBlockbuster #2Point0 @rajinikanth @akshaykumar @shankarshanmugh @iamAmyJackson @arrahman pic.twitter.com/er1yxuo95N
— Lyca Productions (@LycaProductions) December 3, 2018
सिर्फ विश्वभर में ही नहीं, इस फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई की है।
सोमवार को फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्ववीट करके लिखा-“रोबोट 2.0 आज 100 करोड़ रूपये कमा ही लेगा तो आइये नज़र डालते हैं इस साल कितनी फिल्मो ने 100 करोड़ कमाए हैं-1) पद्मावत, 2) सोनू के टीटू की स्वीटी, 3) रेड, 4) बाघी 2, 5) राज़ी, 6) रेस 3. 7) संजू, 8) गोल्ड, 9) स्त्री, 10) बधाई हो, 11) ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और अब 12) रोबोट 2.0”
As #2Point0 will cross ₹ 💯 cr today [revised opening weekend: ₹ 97.25 cr], here’s a look at HINDI FILMS that cruised past ₹ 💯 cr in 2018…
1 #Padmaavat
2 #SKTKS
3 #Raid
4 #Baaghi2
5 #Raazi
6 #Race3
7 #Sanju
8 #Gold
9 #Stree
10 #BadhaaiHo
11 #TOH
12 #2Point0
Nett. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2018
करन जोहर जो इस फिल्म का हिंदी में प्रचार कर रहे हैं उन्होंने भी कहा कि ये फिल्म आज 100 करोड़ कमा लेगी। उनके अनुसार, “ये हमारे लिए बड़ा रविवार है। जल्द 100 करोड़ पार करने वाले हैं। ‘धर्मा प्रोडक्शंस’, शंकर सर के विज़न के साथ, रजनी सर की प्रसिद्धि और अक्षय कुमार के स्टारडम के साथ काम करके बहुत खुश है। ‘लायका प्रोडक्शंस’ को अपनी वाहवाही और जूनून के लिए ढेरो बधाइयाँ।”
https://twitter.com/karanjohar/status/1069476618861719552
ट्रेड ट्रैकर रमेश बाला ने पहले ट्वीट किया था कि फिल्म ने विश्वभर में 360 करोड़ रूपये से ज्यादा कमा लिए हैं, उत्तरी अमेरिका को निकाल कर। उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि फिल्म ने 52.5 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं और ऐसा करने पर उन्होंने हॉलीवुड फिल्मे जैसे फैंटास्टिक बीस्ट, राल्फ ब्रेक्स दा इंटरनेट, दा ग्रिंच और वेनोम को भी पछाड़ दिया है।
Nov 29th – Dec 2nd International (Outside North America) Top 5 BO:
1. #2Point0 – $52.5 Million
2. #FantasticBeasts – $40.2 Million
3. #RalphBreaksTheInternet – $33.7 Million
4. #TheGrinch – $27.1 Million
5. #Venom – $13 Million
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 3, 2018
गुरुवार को रिलीज़ होने के बाद, पहले ही दिन इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और विश्वभर में 110 करोड़ रूपये कमा लिए थे जिसमे से 85 करोड़ रूपये तो भारत से ही कमाए थे।