Sun. Apr 28th, 2024
    श्रीलंका के रेलवे कोच

    नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि रेलवे को विशेष उद्देश्यीय वाहन संरचनाओं जैसे रैपिड रीजनल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए उपनगरीय नेटवर्क में ज्यादा निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस तरह का रैपिड रीजनल ट्रांसपोर्ट सिस्टम, दिल्ली-मेरठ मार्ग पर प्रस्तावित है।

    उन्होंने कहा, “मैं सार्वजनिक निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करके मेट्रो रेलवे पहल को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखती हूं कि स्वीकृत कार्य पूरे किए जाएं। इसके साथ ही ट्रांसिट हब के चारों तरफ वाणिज्यिक गतिविधि सुनिश्चित करने के लिए ट्रांजिट ओरिएंटेड विकास का समर्थन करती हूं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *