Mon. May 6th, 2024
    रेक्स राजकुमार सिंह

    भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में क्रिकेट को बढ़ाबा देने के सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिलकुल सही साबित होता नजर आया है, क्योंकि मणिपुर के 18 वर्षीय रेक्स राजकुमार सिंह एक पारी मे 10 विकेट लेने वाले नवीनतम गेंदबाज बन गए है।

    आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से पता चला है कि, कूच बिहार ट्रॉफी मे बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रेक्स ने अपने 9.5 ओवर मे 6 ओवर खाली करके 11 रन देते हुए 10 विकेट लिए। जिसमे रेक्स ने 5 बल्लेबाजो को बोल्ड किया, औऱ दो खिलाड़ी  एलबीडब्लयू और दो कैच पिछे और एक कैच दूसरे खिलाड़ी ने ली। वह तीन बार हैट्रिक लेने के करीब आए, उनके इस प्रयास की वजह से वह अरुणाचल प्रदेश की टीम को दूसरी इनिंग मे 36 रन पर ऑलआउट करने मे कामयाब हुए।

    मणिपुर की टीम ने पहली इनिंग मे 122 रन बनाए थे उनके जबाव मे बल्लेबाजी करने आयी अरुणाचल की टीम पहली इनिंग मे 138 रन बनाए थे। रेक्स ने पहली इनिंग मे पांच विकेट लिए और मैच 15 विकेटो के साथ खत्म किया। दूसरी इनिंग मे अरुणाचल की तरफ से शिवेंद्र शर्मा ही दो अंको मे रन ही बना पाए। रेक्स ने अपनी पहली विकेट सातवें ओवर मे ओपनर एमडी बिलाल की ली।

    मणिपुर की टीम पहली इनिंग मे लीड बनाने मे कामयाब नही हो पाई और उनका मिडल-ऑर्डर कुछ नही कर पाया और उन्होने 32 रनो मे 7 विकेट खो दी। रेक्स की दूसरी इनिंग मे गेंदबाजी ने मणिपुर को आसान जीत हासिल करने के करीब ला दिया और टीम को जीत के लिए 55 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम के ओपनर शुभम चौहान और जॉनसन ने 32 और 23 नाबाद रहकर हासिल कर लिया। ॉ

    रेक्स ने रणजी ट्रॉफी मे इस सीजन डेब्यू किया किया था, और इससे पहले मणिपुर की तरफ से दो मैच खेले थे, उन दोनो मैचो मे रेक्स ने कुल मिलाकर 45 ओवर डाले थे और वहा उनको कुल तीन ही विकेट मिली थी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *