Wed. Jan 22nd, 2025
    गांधीनगर रेलवे स्टेशन

    भारतीय रेलवे दिन प्रतिदिन अपनी सेवाओं व सुविधाओं के स्तर में बढ़ोतरी करती जा रही है। एक ओर रेलवे जहाँ सुरक्षा को लेकर अब गंभीर नज़र आ रही है, वहीं दूसरी ओर रेलवे अब ट्रेनों की रियल टाइम लोकेशन के लिए भी काम कर रही है।

    वर्तमान में भारतीय रेलवे अपनी ट्रेनों की वास्तविक स्थिति को हर आठ मिनट में अपडेट करता है, लेकिन अब रियल टाइम लोकेशन के उपयोग से ट्रेनों को वास्तविक स्थिति का पता किसी भी समय चल जाएगा।

    रेलवे इस सिस्टम को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता एंड चेन्नई में लागू किया जाएगा। इन सभी रूट में सबसे अधिक ट्रैफ़िक है।

    यह भी पढ़ें: रेल एक्सीडेंट रोकने के लिए रेल में भी ब्लैक बॉक्स लगा रही है भारतीय रेलवे

    रेलवे सूचना सेवा केंद्र (CRIS) ने इसके लिए इसरो के साथ हाथ मिलाया है। जानकारों की मानें तो रेलवे अब हर मिनट ट्रेन की स्थिति को अपडेट कर पाएगा।

    हालाँकि चेन्नई-मुंबई रूट पर अभी विद्युतीकरण का का पूरा होना है, इसके चलते इस रूट पर इस सिस्टम को लागू करना मुश्किल है। इसके अलावा मुंबई-दिल्ली व हावड़ा-चेन्नई रूट पर इसे सबसे पहले लागू किया जाता था।

    मालूम हो कि वर्तमान में यह काम स्टेशन मास्टर के पास है। ट्रेन के किसी भी स्टेशन से गुजरने पर संबन्धित स्टेशन मास्टर उस ट्रेन की जानकारी को सिस्टम पर अपडेट कर देता है।

    यह भी पढ़ें: यात्री कोच की सुविधाओं में इजाफ़ा करेगी रेलवे

    गौरतलब है कि देश में करीब 7,500 स्टेशन हैं, जिनका संबन्धित डाटा 69 नियंत्रण कार्यालयों में भेजा जाता है।

    रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस सिस्टम के आने के साथ ही ट्रेनों की समय सारणी को और अधिक सटीकता के साथ अपडेट किया जा सकेगा, इसके चलते ट्रेनों के विलंब से चलने की समस्या पर रोक लगेगी।

    यह सिस्टम हर 500 मीटर पर ट्रेन की स्थिति को अपडेट करता रहेगा, इसके चलते ट्रेन की गति को उसी के अनुसार बढ़ाया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैंट्री कार सुविधा देगी आईआरसीटीसी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *