Thu. Jan 23rd, 2025
    रामनाथ कोविंद

    भारत और स्विट्ज़रलैंड ने शुक्रवार को जलवायु परिवर्तन, विज्ञान, तकनीक और लोगो से लोगो के संपर्क के क्षेत्रों में विस्तार के लिए तीन समझौतों पर दस्तखत किये हैं। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और स्वीटजरलैंड के समकक्षी उएली मौरेर के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता हुई थी।

    राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि “भारत और स्विट्ज़रलैंड ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं इसमें जलवायु परिवर्तन पर तकनीकी सहयोग, विज्ञान और तकनीक गठबंधन और लुसाने यूनिवर्सिटी में हिंदी की वापसी शामिल है।”

    प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच आर्थिक और तकनीकी संबंधो को मज़बूत करने की प्रतिबद्ध दिखाई थी। दोनों पक्ष रजामंद हुए हैं कि आतंकवाद मानवता को एक गंभीर चुनौती दे रहे हैं।

    कोविंद ने कहा कि “भारत दशको से राज्य प्रायोजित आतंकवाद का पीड़ित रहा है इसके बाद स्विट्ज़रलैंड के पक्ष ने आतंकवाद के सभी प्रारूपो से मजबूती से लड़ने के लिए सहयोग में विस्तार किया है।”

    राष्ट्रपति कोविंद अभी तीन राष्ट्रों आइसलैंड, स्विट्ज़रलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर 9 सितम्बर से हैं। आइसलैंड में सफल द्विपक्षीय मुलाकात के बाद वह बीती रोज स्विट्ज़रलैंड की यात्रा पर पंहुचे थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *