Fri. Mar 29th, 2024
    पीओके कार्यकर्ता

    पाकिस्तान अधिग्रहित कश्मीर के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्ज़ा ने शुक्रवार को कहा कि “मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी पीएम की भव्य रैली एक फ्लॉप शो में परिवर्तित हो गयी थी।” मुजफ्फराबाद में इमरान खान ने बुधवार को एक भव्य रैली का आयोजन किया था ताकि विश्व को जम्मू कश्मीर की स्थितियों के बाबत सूचना दी जा सके और कश्मीरियों को बताया जा सके कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है।

    खान की नाकामयाब रैली

    खान की रैली के बाबत मिर्ज़ा ने कहा कि “मुजफ्फराबाद में इमरान खान की रैली एक फ्लॉप शो थी। इस रैली के लिए लोगो को रावलपिंडी और अबोट्टाबाद से ट्रक में भरकर लाया गया था। पीओके की जनता ने इस रैली का पूरी तरह से बहिष्कार किया था।”

    कार्यकर्ता ने कहा कि “इमरान खान कश्मीर पर अपने झूठे दावो को दिखा रहा है जबकि खैबर पख्तुन्वा, सिंध और बलूचिस्तान के लोगो के खिलाफ पाकिस्तानी विभागों ने अत्याचार ही किये हैं। पीओके की जनता में जहन में पाकिस्तान विरोधी भावनाये बढ़ रही है। इसे नियंत्रण करने के मामले पर पाकिस्तानी सरकार विचारविहीन है। मेरे ख्याल से खान की मुजफ्फराबाद यात्रा का यह सबसे कारण है।”

    भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया है और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशो में विभाजित कर दिया है। पाक ने इस मामले को यूएन के समक्ष भी रक्षा था लेकिन अधिकतर देशो का सहयोग भारत के पक्ष में था और नई दिल्ली भी अपनी स्थिति पर कायम रही कि यह भारत का अंतरिम मामला है और इसके किसी तीसरे पक्ष का दखल बर्दाश्त नहीं होगा।

    30 अगस्त को इमरान खान ने पाकिस्तानी नागरिको से कश्मीरियों के साथ एकजुटता को दिखाने के लिए सड़को पर उतरने का अनुरोध किया था हालाँकि अपने इस मंसूबे में वह नाकामयाब साबित हुए हैं। पाकिस्तान की सरकार सोच्स्चूल के बच्चों से कश्मीर की जनता के समर्थन में प्रदर्शन करवाने के लिए उत्सुक है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *