Sun. Jan 19th, 2025

    अजमेर में आज आयोजित किये गए एक कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान शिक्षामंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वासुदेव देवनानी जी का मोबाइल एप लांच किया। इस मोबाइल एप के जरिये प्रदेश के शिक्षकों और जनसाधारण को सीधे शिक्षा मंत्री से जुड़ने का मौका मिलेगा।

    प्रदेश में शिक्षा को लेकर ऐसे और प्रयासों की जरूरत है। इस एप को अलवर के सरकारी स्कूल के शिक्षक इमरान खान जी ने बनाया था। उनकी तरफ से इस एप को माननीय वासुदेव देवनानी जी को समर्पित किया गया। इमरान खान के मुताबिक इस एप के जरिये प्रदेश के शिक्षक अपना काम सीधा शिक्षा मंत्री से बाँट सकते हैं।

    वासुदेव देवनानी जी का मोबाइल एप वासुदेव देवनानी जी का मोबाइल एप1

    वासुदेव देवनानी जी का मोबाइल एप

    इस एप के जरिये आप निजी तौर पर वासुदेव देवनानी जी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें उनसे जुडी कोई भी खबर, उनकी निजी जानकारी, उनकी तस्वीरें, उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही आप सीधे तौर पर देवनानी जी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप वासुदेव देवनानी जी के फेसबुक और ट्विटर से भी जुड़ सकते हैं।

    वासुदेव जी के इस एप को इमरान खान ने एक भेंट के रूप में उन्हें दिया है। इमरान खान इस देश के जाने माने शिक्षक और एप डेवलपर हैं। इस पहले इमरान खान ने 70 से ज्यादा मोबाइल एप बनाकर भारत सरकार को भेंट के रूप में दिया है। इमरान खान के बनाये गए एप से अब तक 85 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ चुके हैं। इमरान खान के काम को लोगों ने इतना पसंद किया कि देश के प्रधानमंत्री ने भी इमरान खान के काम की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी इमरान खान के काम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने लंदन दौरे के दौरान इमरान खान का जिक्र करते हुए कहा था, ‘मेरा भारत इमरान खान जैसे लोगों में बसता है।’

    https://www.facebook.com/imrankhanonnet/posts/1680178595349966?pnref=story

    अपने काम को प्रकाश जावड़ेकर और वासुदेव देवनानी जी द्वारा सराहे जाने पर इमरान खान ने फेसबुक पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘यूं तो जीवन में ईश्वर का दिया हुआ प्रत्येक दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है शानदार होता है अद्भुत होता है परंतु आज का दिन मेरे लिए विशेष है क्योंकि ऐसा सौभाग्य जनसामान्य को प्राप्त नहीं होता और खास तौर पर मेरे जैसे साधारण शिक्षक के लिए तो यह सपने से कम नहीं। आज सम्माननीय शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी जी के लिए मेरे द्वारा बनाए गए आप का उद्घाटन मानव संसाधन एवं विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा किया गया। यह न केवल जनसामान्य को सीधे शिक्षा मंत्री से जोड़ देगा बल्कि रचनात्मक कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का कार्य करेगा जिसके माध्यम से वे अपने कार्य को सीधे शिक्षा मंत्री के साथ शेयर कर सकेंगे। आप भी जरूर देखिएगा।’

    आप इस एप को इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gktalk.vasudevdevnani 

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।