Thu. Apr 25th, 2024
    डेरा सच्चा सौदा राम रहीम

    गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरे की तलाश करने के लिए सेना के जवान डेरे में घुस गए हैं। पंजाब और हरियाणा की अदालत ने इसकी पूरी तरह से जांच के आदेश दिए हैं।

    जाहिर है गुरमीत राम रहीम सिंह को पिछले महीने बलात्कार का दोषी पाते हुए 20 साल की जेल हुई थी। इसके बाद से ही राम रहीम के बारे में कई खुलासे हुए हैं। लोगों का कहना है कि बाबा की गुफा में कई रहस्य्जनक चीज़ें हैं। हाल ही में बाबा के डेरे में कंकाल होने की खबर आयी थी।

    ऐसे में अदालत इसकी पूरी तरह से जांच कर सच्चाई खोजना चाहती है। आज सुबह खुदाई की मशीने लेकर सेना ने डेरे में प्रवेश किया।

    बाबा का डेरे, जो की हरयाणा के सिरसा जिले में है, को पूरी तरह से सील कर दिया है। आसपास के इलाकों में कर्फु लगा दिया है। सिरसा को जोड़ने वाली सारे रास्तों पर भारी नाकाबंदी कर दी है।

    डेरे की जांच के लिए सेना की और से कई टुकड़ियों को बुलाया है। इनमे सीआरपीएफ, सेना सुरक्षा बल, आर्मी आदि शामिल हैं। जांच के लिए बम को शांत करने वाली टीम को भी बुलाया है।

    जांच के दौरान सरकार ने इसकी वीडियो बनाने को भी कहा है। अदालत के मुताबिक डेरे की जांच होने के बाद बाबा के खिलाफ और भी सबूत हासिल होंगे। यह वही डेरा है जिसमे बाबा पिछले 30 सालों से अपना साम्राज्य चला रहा है। साध्वियों के साथ बलात्कार को भी यहीं अंजाम दिया गया था।

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।