Wed. May 8th, 2024
    रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

    नवनिर्वाचित रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा है कि भारतीय सेना के लिए वे 24 घंटे उपस्थित रहेंगी। रक्षामंत्री ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता देश की सेना और इसके सैनिकों की भलाई होगी।

    रक्षामंत्री बनने के तुरंत बाद निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘भारतीय सेना की तैयारी मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यह जरूरी है कि भारतीय सेना को उनकी सेवा के लिए हर जरूरत पूरी की जाए एवं उनका ध्यान रखा जाए।’

    उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की सेना से सम्बंधित कार्य के लिए वे 24 घंटे उपस्थित रहेंगी।

    निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्ण रूप से महिला रक्षामंत्री हैं। निर्मला की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब सेना को कई सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।

    कुछ दिन पहले भारतीय वायु सेना ने कहा था कि उसके पास लड़ने के लिए पर्याप्त लड़ाकू विमान नहीं हैं। उससे पहले सीमा सुरक्षा बल की और से ख़राब खाना देने की शिकायत की गयी थी। इसके मद्देनज़र निर्मला पर देश की सेना को लेकर जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

    सीतारमण ने कहा है कि सेना को हर तरह के हथियार जल्द ही प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए निर्मला ने नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ योजना पर भी जोर डाला है। जाहिर है भारत में अब हथियार बनाने का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में भारत को दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।