पिछले दो दिनों से ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा का समर्थन करते हुए कॉंग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
कॉंग्रेस ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में सामने आती हुई हार को देख कर प्रधानमंत्री फिलहाल डरे हुए हैं, ऐसे में वो बदले की राजनीति करने पर उतर आए हैं।
मालूम हो कि लंदन में तथाकथित गैर कानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी पिछले 2 दिनों से कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है। इसे में कॉंग्रेस बैकफुट पर खड़ी नज़र आ रही है।
कॉंग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ‘बदले की राजनीति में प्रधानमंत्री अंधे हो गए हैं। प्रधामन्त्री आने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी संभावित हार को लेकर परेशान है, इस लिए वो गुस्से में ऐसे कदम उठा रहे हैं।’
इसी के साथ सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को आड़े-हाथों लेते हुए आरोप लगाया है कि ‘विपक्ष के नेताओं को झूठे केसों में फसाया जा रहा है। पूरा देश जानता है कि 2012 के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी किस तरह से रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ अभी तक कोई भी सुबूत जुटाया नहीं जा सका है।’
आपको बताते चलें कि रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी और कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी को हाल ही में कॉंग्रेस का महासचिव बनाया गया है। गुरुवार को ईडी मुख्यालय में वो अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को छोडने भी आयीं थी।
हालाँकि अभी रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की नज़रें हटीं नहीं है, इसलिए ईडी उन्हे फिर से पूछताछ के लिए जल्द ही बुला सकती है। अब देखना ये होगा कि रॉबर्ट वाड्रा कब तक पाक साफ बचे रहते हैं?
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में मोदी के सामने बड़ी चुनौती साबित होंगी ये तीन महिलाएं