Mon. Dec 23rd, 2024
    सामने आई राजकुमार राव और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म "मेंटल है क्या" की रिलीज़ डेट

    जैसा नाम वैसा काम- राजकुमार राव और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म “मेंटल है क्या” भी आपको दो ऐसे मेंटल के सफ़र पर ले जाएगी जिन्हें सामान्य होने का मतलब ही नहीं पता। फिल्म का शीर्षक काफी अनोखा है और एक ऐसी कहानी का वादा करता है जिसे देख आप भी पागलपंती शुरू कर देंगे। फिल्म में दो सबसे कुशल अभिनेता हैं जिन्होंने पहले भी ‘क्वीन’ जैसी सुपरहिट फिल्म में साथ काम किया हुआ है।

    हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ है जिसे देख आपका उत्साह और बढ़ जाएगा। फिल्म में दोनों राज और कंगना नज़र आ रहे हैं। दोनों ने अपनी जीभ पर एक ब्लेड रखा हुआ है जो आमतौर पर एक आम इंसान नहीं करेगा, इसे देखकर समझ आ रहा है कि फिल्म में काफी अप्रत्याशित चीज़ें देखने को मिलेंगी। देखिये आप पोस्टर-

    प्रकाश कोवेलामुडी द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गयी है। एकता कपूर और शोभा कपूर के निर्माण में बनी फिल्म इस साल 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने फिल्म की घोषणा करने के लिए एक मोशन पोस्टर भी रिलीज़ किया है जिसमे राजकुमार और कंगना के अलग अलग अवतार दिखाई दे रहे हैं और साथ में लिखा है कि उनमे क्या क्या ऐब हैं। देखिये इस थ्रिलर फिल्म का मोशन पोस्टर-

    https://twitter.com/balajimotionpic/status/1118358201756471297

    इस दौरान, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि करीना कपूर खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद थी। हालांकि, मेकर्स ने आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि “मेंटल है क्या एकदम अलग स्क्रिप्ट है जिसे पिछले साल ही लिखा गया है। बालाजी ने छह महीने पहले ही स्क्रिप्ट पढ़ी है और प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल दिया है। कंगना हमेशा से ही फिल्म की पहली और एकमात्र पसंद थी। और हम खुश हैं कि उन्होंने वर्णन सुनते ही फिल्म के लिए हां कह दी। किरदार के लिए कंगना और राजकुमार हमारी पहली पंसद थे।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *