Wed. Jan 22nd, 2025
    योगी आदित्यनाथगोरखपुर में योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में है। उन्होंने आज यहाँ ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ अभियान की शुरुआत भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत गोरखपुर के अंधियारी बाग मोहल्ले से की। इस दौरान उन्होंने अंधियारी बाग मोहल्ले की दलित बस्ती में झाड़ू भी लगाई। हाल ही में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बछोपन की मौत पर उन्होंने कहा कि जापानी बुखार के पनपने की मुख्य वजह गन्दगी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह महामारी का रूप ले चुका है। प्रदूषित पेयजल भी इसका प्रमुख कारण है। इससे बचाव के लिए सफाई और जागरूकता जरुरी है।

    योगी आदित्यनाथ
    योगी का अखिलेश-राहुल पर कटाक्ष

    बच्चों की मौत के लिए उन्होंने प्रदेश की पिछली सरकारों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस के खिलाफ हम पिछले काफी समय से लड़ रहे हैं और मैंने इसके खिलाफ आन्दोलन भी शुरू किया था। जब इंसेफेलाइटिस की बात आती है तो यह कहा जाता है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है और यह स्वच्छता से शुरू होता है। अखिलेश यादव और राहुल गाँधी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘शहजादे’ और ‘राजकुमार’ को यूपी की सुध नहीं रहती। एक पार्टी का ‘टीपू सुल्तान’ बन बैठा है वहीं दूसरा स्वघोषित ‘युवराज’ है। इनका यूपी और यूपी वालों पर ध्यान नहीं जाता।

    राहुल भी पहुँचेंगे गोरखपुर

    कांग्रेस के ‘युवराज’ और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी भी आज गोरखपुर पहुँचेंगे। वह यहाँ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से हुई बच्चों की मौत के बाद पहली बार आ रहे हैं। वह मृत बच्चों के परिजनों से मुलाक़ात करेंगे। गोरखपुर के अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले को विपक्ष ने पूरे जोर-शोर के साथ उठाया है। इस घटना से देशभर में योगी सरकार की किरकिरी हुई है जो अभी तक अपने ऐतिहासिक फैसलों की वजह से चर्चा में थी। घटना के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में बड़ी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया था और अपना विरोध जताया था। इस प्रदर्शन के बाद राहुल गाँधी का गोरखपुर दौरा इस मामले को सियासी रंग देने का काम करेगा।

    गोरखपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. सैयद जमाल ने कहा कि गोरखपुर के अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के बाद राहुल गाँधी का प्रदेश का यह पहला दौरा है। दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी उन बच्चों के परिजनों से मुलाक़ात करेंगे जिनकी पिछले दिनों अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मौत हो गई थी। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी की टीम गोरखपुर पहुँच चुकी है। बता दें कि राहुल गाँधी की गुजरात यात्रा के दौरान उनकी गाड़ी पर एक व्यक्ति ने पत्थर फ़ेंक दिया था।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।