Tue. Apr 30th, 2024
    how to download movies video in hindi मूवीज डाउनलोड कैसे करें

    विषय-सूचि

    यूट्यूब क्या है? (what is youtube in hindi)

    यूट्यूब भारत में सबसे प्रसिद्द वेबसाइट में से एक है। यूट्यूब गूगल के बाद सबसे बड़ा सर्च इंजन भी है जिससे रोज़ करोड़ों लोग अपने चहिते वीडियोस का लुफ्त उठाते हैं। ये इतना लोकप्रिय है की सारे ट्रेलर्स, गाने इत्यादि सबसे पहले यहीं अपलोड किये जाते हैं।

    आंकड़ों के अनुसार हर मिनट यूट्यूब पर 72 घंटे की चीज़ें डाली जाती है। ये आपको पुरे विश्व के साथ तो जोड़ता है ही साथ ही ये आपको अलग अलग संस्कृति और लोगों से परिचित कराता है।

    अब अगर आप कुछ वीडियोस को अपने फ़ोन की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको कुछ तरीके बताएँगे जिससे आप यूट्यूब के वीडियोस सीधे अपने फ़ोन या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।

    यूट्यूब और डाउनलोड (youtube and download in hindi)

    आप को बता दे की यूट्यूब की वीडियोस को इंटरनेट पर या किसी वेबसाइट के साथ जोड़ना बिल्कुल वैधानिक है। लेकिन कुछ यूट्यूब वीडियोस को आप डाउनलोड नहीं कर सकते। अब आपको इसका कारण समझा देते हैं। मान लीजिये आप अपने पसंदीदा वीडियोस को डाउनलोड कर लेते हैं। फिर आपका जब भी उस वीडियो को देखने का मन करेगा आप उसे गैलरी में देख लेंगे। ऐसे में यूट्यूब को घाटा होता है।

    इसको विस्तार से समझने के लिए आपको इसके विज्ञापन के सिद्धांत को समझना होगा। अगर आप यूट्यूब की जगह अपनी गैलरी में वीडियो का आनंद लेंगे तो आप यूट्यूब पर वो वीडियो नहीं देखेंगे। जिससे यूट्यूब आपको वीडियो से पहले विज्ञापन नहीं दिखा पायेगा। विज्ञापन से ही यूट्यूब की कमाई होती है।

    यूट्यूब ने हाल ही में ऑफलाइन सेव का ऑप्शन अपने एप्प में दे दिया है, जिससे आप कुछ वीडियोस को सेव कर के रख सकते हैं। सेव किये गए वीडियोस को आप बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं। आप को बता दें की ये कुछ वीडियोस पर मान्य है। यानि आप सभी वीडियोस को ऑफलाइन सेव नहीं रख सकते।

    यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करें? (how to download youtube video in hindi)

    1. वेबटूल्स के जरिये करें डाउनलोड (download youtube video from webtools)

    अगर आप किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किये बिना यूट्यूब के वीडियोस को ऑनलाइन ही डाउनलोड करना चाहते है। तो आप वेबटूल्स की सहायता ले सकते हैं।

    ऑनलाइन ऐसे कई सारी वेबसाइट मौजूद है जिनसे आप कोई भी यूट्यूब वीडियो फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे ही एक वेब्सीटेस हैं Y2MATE . यहाँ से आप बिना किसी पॉप उप एड्स एंड रेडिरेक्ट के वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते हैं आप ये कैसे कर सकते हैं।

    • सबसे पहले जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका URL कॉपी कर लीजिये।

     

    • अब आप Y2MATE के होमपेज पर जाइये।

    • अब आपको यहाँ एक सर्च एंड पेस्ट बार दिखाई देगी वहां कॉपी किये गए URL को पेस्ट कर दीजिये।
    • अब आपके सामने वीडियो का डाउनलोड लिंक आ जायेगा। ध्यान रहे आप सिर्फ वीडियो के सामने वाले लिंक पर ही करें। वहां आपको बेकार के डाउनलोड बटन भी मिलेंगे।

    • डाउनलोड का बटन दबाते ही डौन्लोडिंग शुरू हो जाएगी।

    2. डेस्कटॉप क्लाइंट से करें डाउनलोड (desktop client for youtube video download)

    आप कुछ एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के भी यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे ही एक एप्लीकेशन का नाम है 4K VIDEO DOWNLOADER. आप इसे फ्री में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    इसका एक पेड वर्शन भी है जो की 20 डॉलर का है। पेड वर्जन बस आपको ज्यादा प्लेलिस्ट डाउनलोड करने की आज़ादी देता है और साथ ही आपके सब्सक्रिप्शन की अपलोड की वीडियो को अपने आप डाउनलोड करने की सुविधा देता है। आइये आपको बताते हैं आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

    • सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल साइट से 4K VIDEO DOWNLOADER को डाउनलोड कर लीजिये।

    • अब आप एप्प के ऊपर तरफ पेस्ट लिंक के ऑप्शन को क्लिक कीजिये।

    • अब आप यहाँ लिंक को पेस्ट कर दीजिये।
    • इसके बाद आपके सामने वीडियो के सारे फॉर्मेट आ जायेंगे।

    • आप अपने पसंदीदा फॉर्मेट को चुन कर डाउनलोड  बटन दबा दे।
    • आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।

    3. savefrom से करें विडियो डाउनलोड (download youtube video from savefrom)

    यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका शायद यही है। इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है, कि जो भी विडियो आपको डाउनलोड करनी है, उसके url में आपको ‘ss’ जोड़ना है।

    उदाहरण के तौर पर मान लीजिये, आपकी विडियो का url है – https://www.youtube.com/watch?v=eRC1e_ckBF

    इसमें आपको ‘www.’ के बाद और ‘youtube’ से पहले ‘ss’ जोड़ना है। कुछ इस तरह https://www.ssyoutube.com/watch?v=eRC1e_ckBF

    url में ‘ss’ जोड़ने के बाद इस लिंक को खोलें। इसे खोलने के बाद आपके सामने savefrom नामक वेबसाइट की स्क्रीन आएगी।

    youtube video download

    यहाँ आपको यह चुनना होगा कि आपको विडियो किस फॉर्मेट में डाउनलोड करनी है। आप mp4, 3gp आदि फॉर्मेट में विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

    सही विकल्प चुनने के बाद वहां मौजूद ‘download’ बटन पर क्लिक करें और आपका विडियो अपने आप डाउनलोड हो जाएगा।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेन्ट में लिख सकते हैं।

    3 thoughts on “यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें?”
    1. जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

      1. आप अपने फ़ोन के ब्राउज़र में वीडियो का लिंक खोलकर लिंक में यूट्यूब से पहले ss लगा दें। इससे आप नए पेज पर चले जायेंगे वहां पर आप विडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं ओर कन्वर्ट भी कर सकते हैं।

    2. नमस्कार हरेंद्र ,आप ब्राउज़र में जाकर ऊपर दिए गए तरीका का इस्तेमाल कर के यूट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *