Mon. May 6th, 2024
    युजवेंद्र चहल

    भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विश्वकप के अपने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण-अफ्रीका के मध्य-क्रम को ध्वस्त किया और उन्होने कहा है कि मैच में दक्षिण-अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस की विकेट उनकी सबसे पसंदीदा विकेट थी।

    चहल ने कल मैच में 4 अहम विकेट चटकाए और मैच खत्म होने के बाद उन्होने कुलदीप यादव से बात की जिसमें उन्होने कुलदीप को अपनी पसंदीदा विकेट के बारे में बताया।

    बीसीसीआई.टीवी द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में चहल ने कहा, ” फाफ का विकेट सबसे पसंदीदा रहा क्योंकि वह गेंद खेलने के लिए छोटे कदम आगे बढ़ा रहे थे और मैंने गेंद को अच्छा ड्रिफ्ट किया। जो इससे पहले दो गेंद में उन्हे डाली थी, वह मैंने उन्हें लेग स्पिन करवाई थी। उस गेंद पर मैंने सोचा गेंद को एंगल के साथ कराया जाए और गेंद ड्रिफ्ट हुई और स्टंप पर टकरा गई। वह इसे खेल नही पाए उन्होने सोचा यह लेग स्पिन थी, इसलिए गेंद बल्ले के किनारे से लगकर सीधे विकेटो पर टकरा गई।”

    रोहित शर्मा ने भी अपने बल्ले के साथ शानदार भूमिका निभाई और उन्होने टीम की जीत में एक नाबाद शतक ठोका। शर्मा ने मैच में 144 गेंदो में 122 रन की पारी खेली थी और चहल ने शर्मा की बल्लेबाजी की भी प्रशंसा की।

    उन्होने कहा, ” जिस प्रकार रोहित शर्मा ने अपनी पारी खेली, खासकर इस विकेट पर, उन्होने एक शांत स्वभाव दिखाया और बताया की एक बल्लेबाज को कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। शुरुआत में, यहां पर बल्लेबाजी करना आसान नही था लेकिन उन्होने मैच खत्म किया।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *