Fri. Apr 26th, 2024
    क्या सोनी को छोड़, यश राज फिल्म्स ने स्टार नेटवर्क के साथ की 500 करोड़ रूपये की साझीदारी?

    यश राज फिल्म्स और सोनी के बीच लंबे समय से साझेदारी रही है जिसके तहत सभी YRF फिल्मों के सैटेलाइट अधिकार टेलीविजन कंपनी के पास चले गए। वास्तव में, उक्त साझेदारी, जो वर्षों से चली आ रही थी, को इतना मजबूत कहा गया था, कि एक समय पर YRF ने भी सलमान खान को YRF के साथ की गई फिल्म के सैटेलाइट अधिकार के अपने स्वामित्व को वापस लेने के लिए मना लिया था। हालांकि, अब बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, यश राज फिल्म्स ने सोनी के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त कर दिया है और स्टार नेटवर्क के साथ हाथ मिला लिया है जब स्टार नेटवर्क ने 500 करोड़ रूपये का प्रस्ताव दिया।

    Image result for Yash Raj Films

    इसकी डिटेल्स साझा करते हुए, एक सूत्र ने कहा-“जब से डिज़नी ने फॉक्स और स्टार का अधिग्रहण किया है तब से वित्तीय सहायता का तांता लगा हुआ है। इसके बदौलत, स्टार नेटवर्क उन आगामी फिल्मो के सैटेलाइट अधिकार के लिए 500 करोड़ रूपये की पेशकश करने में सक्षम हो पाया जो यश राज फिल्म्स बैनर तले बनाई जाएंगी। जबकि यह सौदा 500 करोड़ रुपये के लिए है, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उक्त राशि बहु-वर्ष के सौदे के लिए है और क्या उक्त सौदे में फिल्मों के डिजिटल अधिकार भी शामिल हैं या नहीं।”

    इस दौरान, यश राज फिल्म्स के बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं जिसमे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘वॉर’, रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ और रानी मुख़र्जी की ‘मर्दानी 2’ शामिल हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *