Sun. Jan 19th, 2025
    क्या मोहित रैना आयेंगे फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में जैकलिन फर्नांडिस के साथ नजर?

    जैकलिन फर्नांडिस पहली ऐसी मेनस्ट्रीम हीरोइन हैं जो डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। वह जल्द ‘मिसेज सीरियल किलर’ में नज़र आएँगी। उन्होंने किरदार की तैयारी भी शुरू कर दी है और इस किरदार से जुड़ी छोटी से छोटी बारीकियो पर ध्यान दे रही हैं।

    और अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर ये आ रही है कि टीवी स्टार मोहित रैना को जैकलिन के विपरीत साइन किया गया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि अभिनेता से इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया गया है।

    mohit raina

    फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदर और फराह खान कर रहे हैं। दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन ऐसी मजबूत सम्भावना है कि मोहित इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखाई दे सकते हैं। कुछ दिनों पहले, नेटफ्लिक्स इंडिया ने आधिकारिक घोषणा की थी कि जैकलीन ‘मिसेज सीरियल किलर’ से अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।

    उन्होंने फिल्म से अभिनेत्री का पहला लुक भी साझा किया था। तस्वीर में अभिनेत्री स्कार्फ़ पहने दिखाई दे रही हैं। उनका उल्लेख करते हुए, नेटफ्लिक्स ने लिखा-“यहाँ उम्मीद है कि अगर हमें कभी हत्या के लिए दोषी ठहराया जाता है, तो वह हमारे साथ खड़ी हैं।”

    jacqueline

    इस दौरान, अभिनेत्री जल्द तरुण मनसुखानी की फिल्म ‘ड्राइव’ में नज़र आएंगी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ, उनकी झोली में इस वक़्त फिल्म ‘किक 2’ भी है जिसमे वह सलमान खान के साथ नज़र आएँगी।

    वही मोहित की बात की जाये तो, उन्होंने इस साल आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ में अभिनेता को अपना कौशल दिखाने का पूर्ण अवसर मिले।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *