Sun. Nov 24th, 2024
    mohsin khan biography in hindi

    मोहसिन खान हिंदी टीवी सीरियल के जाने माने अभिनेता हैं। इन्हे भले ही लोग ‘मोहसिन खान’ नाम से नहीं पहचानते हैं लेकिन ‘कार्तिक गोयनका’ नाम से तो सभी पहचान ही जाते हैं। मोहनीश खान ने खुदको कुछ सालो के अंदर ही बहुत लोकप्रिय बना लिया है, शायद ही इनसे पहले कोई भी अभिनेता ऐसा था जिसने इतनी जल्दी इतनी ज़्यादा लोकप्रियता हासिल की हो। इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत 2014 से की थी।

    इनके अभिनय के लिए इन्हे बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड मिल चूका है। इन्होने टीवी सीरियल में अभिनय करने के साथ साथ कई सारे टीवी कमर्शियल विज्ञापन में भी अभिनय किया है। इन्होने अपने करियर की शुरुआत सीधा अपने अभिनय के हुनर से ही की थी। फ़िलहाल मोहसिन सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’ में दिखाई दे रहे हैं।

    इसी सीरियल में अभिनय करने के दौरान मोहसिन को ‘कार्तिक गोयनका’ नाम से पहचाना जाने लगा है।

    मोहसिन खान का प्रारंभिक जीवन

    मोहसिन खान का जन्म 26 अक्टूबर 1991 को नडियाद, गुजरात में हुआ था। मोहसिन खान एक गुजराती मुसलमान हैं। नडियाद में मोहसिन अपने बचपन के जीवन को बहुत याद करते हैं, जिसकी वजह से वो अक्सर वहां आना जाना करते रहते हैं। मोहसिन खान के पिता का नाम ‘अब्दुल वहीद खान’ है और माँ का नाम ‘मेहज़बीन खान’ हैं। मोहसिन का एक 1 भाई है और एक बहन हैं।

     

    भाई का नाम ‘सज्जाद खान’ है और बहन का नाम ‘ज़ेबा अहमद’, बहन की शादी हो गयी है और मोहसिन के जीजा जी का नाम ‘डॉ. ताहा अहमद’ है। मोहसिन खान ने अपनी स्कूल की पढाई ‘चिल्डर्न’स अकैडमी’, मुंबई से पूरी की थी। उसके बाद उन्होंने मुंबई के ‘मिठीबाई कॉलेज’ में अपना नाम दर्ज कराया था। उन्होंने इसी कॉलेज से ‘बैचलर्स ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज’ में डिग्री प्राप्त की है।

    अपने कॉलेज के दिनों के दौरान मोहसिन खान ने विज्ञापन में काम करना शुरू कर दिया था। टेलीविजन पर अपने पहले विज्ञापन में अभिनय करते समय मोहसिन की उम्र सिर्फ 18 साल ही थी। उन्होंने ‘सीट टायर्स’ के ब्रांड  का विज्ञापन किया था, जिसमे उन्हें 10,000 मिले थे।

    मोहसिन खान का व्यवसायिक जीवन

    मोहसिन ने अपने अभिनय की शुरुआत 2014 में की थी। इनका सबसे पहला सीरियल ‘लव बाय चांस’ था। यह सीरियल ‘बिंदास’ पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में मोहसिन के किरदार का नाम ‘जिग्नेश’ था। इस सीरियल में मोहसिन ने एक ‘एनआरआई लड़के’ का किरदार निभाया था जो 10 साल विदेश में रहने के बाद अपने गांव वापिस लौटता है। इस सीरियल के बाद मोहसिन को कलर्स टीवी के सीरियल ‘मेरी आशिक़ी अब तुमसे ही’ में देखा गया था।

    इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘रोमिल’ था। इस सीरियल में मुख्य किरदार को राधिका मदन, शक्ति अरोड़ा और अर्जुन बिजलानी ने अभिनय किया था। मोहसिन इस सीरियल में बहुत कम समय के लिए ही दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के सीरियल ‘निशा और उसके कजन्स ‘ में देखा गया था। इस सीरियल में मोहसिन ने ‘रितेश’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल के मुख्य किरदारों को अनेरी वजानी, मिश्कत वर्मा और तहर शब्बीर दर्शा रहे थे।

    2015 में मोहसिन खान ने ज़िंग के टीवी सीरीज ‘प्यार तूने क्या किया’ में अभिनय किया था। इस सीरीज में इनके किरदार का ‘सूरज’ था। इसी साल इन्होने सीरियल ‘ड्रीम गर्ल – एक लड़की दीवानी सी’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘समर सरीन’ था। इस सीरियल में इनका किरदार एक मुख्य किरदार में गिना जाता है।

    मोहसिन के अलावा इस सीरियल में मुख्य किरदारों को निकिता दत्ता, श्रद्धा आर्य, मेघा गुप्ता, सुदीप साहिर और खालिद सिद्दीकी ने निभाया था। यह सीरियल मार्च 2015 से मार्च 2016 तक दर्शाया गया था। 2016 में मोहसिन खान ज़िंग के टीवी सीरीज ‘प्यार तूने क्या किया 2’ में अभिनय किया था। इस सीरीज में इनके किरदार का नाम ‘गिरीश’ था। मोहसिन ने इस सीरीज के दोनों सीजन में अभिनय किया है।

    2016 में मोहसिन खान ने अपना सबसे लोकप्रिय किरदार का अभिनय किया था। इस किरदार का नाम ‘कार्तिक गोयनका’ था। मोहसिन ने स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिनय किया था। यह सीरियल स्टार प्लस पर जनवरी 2009 से अभी तक दर्शाया जा रहा है। इस सीरियल को लगभग 10 साल से भी ऊपर हो गए हैं। इस सीरियल में पहले मुख्य किरदार को हिना खान और करन महरा ने दर्शाया था।

    फिलहाल इस सीरियल में मुख्य किरदार को मोहसिन खान और शिवांगी जोशी दर्शा रहे हैं। यह सीरियल 2 पीडियों को दर्शा रहा है। यह स्टार प्लस का अभी तक का सबसे पुराना सीरियल है। यदि एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के अभी तक कुल 3028 एपिसोड टीवी पर दर्शाए जा चुके हैं। इसके आलावा मोहसिन ने कुछ विज्ञापन जैसे लिम्का, सफारी, अपलो हॉस्पिटल और माईक्रोमेक्स मोबाइल जैसे ब्रांड के लिए काम किया है।

    मोहसिन खान के द्वारा अभिनय किए गए सीरियल और उनके किरदारों के नाम

    • 2014, बिंदास के सीरियल ‘लव बाय चांस’ में ‘जिग्नेश’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2014, कलर्स टीवी के सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में ‘रौमिल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2014, स्टार प्लस के सीरियल ‘निशा और उसके कजन्स’ में ‘रितेश’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015, ज़िंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में ‘सूरज’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015, लाइफ ओके के सीरियल ‘ड्रीम गर्ल – एक लाडकी दीवानी सी’ में ‘समर सरीन’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016, ज़िंक के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया सीजन 2’ में ‘गिरीश’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016 – अभी तक, स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक गोयनका’ का किरदार अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2018, ‘कालाकार अवार्ड्स’ में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, ‘गोल्ड अवार्ड’ में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘गोल्ड अवार्ड’ में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर मेल (लोकप्रिय)’ का अवार्ड मिला था।

    मोहसिन खान का निजी जीवन

    मोहसिन खान के लव लाइफ के बारे में बात करे तो वो अपनी को- स्टार ‘शिवांगी जोशी’ को बहुत समय से डेट कर रहे हैं। इन दोनों की मुलाकात सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहता है’ के सेट पर हुई थी और यही इन दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हो गया था। मोहसिन खान को शाहरुख़ खान बहुत पसंद है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं की मोहसिन खान ने अभिनय करने से पहले एक सहायक असिस्टेंट डायरेक्टर का भी काम किया था।

    इन्होने 2014 में ‘कोयलांचल’ की शूटिंग के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। मोहसिन खान को बिल्लियाँ बहुत पसंद हैं। उनके पास ‘फर्री’ नाम की एक बिल्ली भी है। 2017 में मोहसिन खान ‘ईस्टर्न आई’ के ’50 सबसे सेक्सी एशियाई पुरुषों’ की लिस्ट में सत्रहवें स्थान पर पाए गए थे।

    2018 में उन्हें ‘सबसे सेक्सी एशियाई पुरुषों’ की लिस्ट में छठे स्थान पर रखा गया था और साथ ही उन्हें ‘बिज़ एशिया’ की टीवी व्यक्तित्व की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रखा गया था। मोहसिन खान उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने कुछ सालो के अंदर की अपना नाम इतना मशहूर और लोकप्रिय बना लिया है जो की कुछ लोग सालो साल मेहनत करने के बाद भी नहीं बना पाते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *