Sat. May 4th, 2024
    मोहम्मद आमिर
    पोर्ट एलिजाबेथ में 19 जनवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए मोहम्मद आमिर, हुसैन तलत, मोहम्मद रिजवान और शान मसूद को पाकिस्तान के 16 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। आमिर ने आखिरी बार एशिया कप में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था।
    पाकिस्तान के मुख्याधार गेंदबाज आमिर पिछले साल वनडे मैचो में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए थे। इसलिए उन्हें 2018 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचो की सीरीज में जगह नही दी गई थी।

    हालांकि पाकिस्तान के फर्स्ट-क्लास सीजन 2018-19 में आमिर ने अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओ को प्रभावित किया और 13.60 की औसत से 23 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सूई सदर्न गैस कॉरपोरेशन के लिए खेले गए दो एक दिवसीय मैचों में भी अपना अच्छा खासा योगदान दिया, ताकि वह राष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर सके। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आमिर नें अब तक खेले गए दो टेस्ट मैच में 23.87 की औसत से आठ विकेट लिए है।

    इसी बीच, तलत, जिन्होने अबतक अपना एकदिवसीय डेव्यू नही किया है, उन्हें इस बार पाकिस्तान की तरफ से सीमित ओवर के मैचो के लिए टीम में चुना गया है। इस बैटिंग-ऑलराउंडर ने 2018-19 सीजन के अपने फर्स्ट-क्लास मैच में छह विकेट लिए है और 194 रन बनाए है। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लिस्ट-ए मैच में अबतक 1402 रन बनाए है। उन्होनें देश के लिए अबतक 11 टी-20 मुकाबले भी खेले है।

    मसूद, जिन्होने ने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अब तक दो अर्धशतक लगाए है। जिसकी बदौलत उनके वनडे टीम में चुना गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज नें अभी तक टीम के लिए एक भी एकदिवसीय मैच नही खेला है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान को भी दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचो के लिए टीम में चुना गया है।

    पाकिस्तान वनडे टीम: सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हुसैन तलत, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *