Mon. Dec 23rd, 2024
    नरेंद्र मोदी और अमित शाह

    आज संसद परिसर में भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत तमाम पार्टी सांसदों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को राज्यसभा सदस्य बनने पर बधाई दी और लडडू खिलाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी आज फिर अपने सांसदों पर नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि सांसदों को सदन में उपस्थित होने के लिए पार्टी को बार-बार व्हिप जारी करना पड़ता है। आप कुछ नहीं हैं और मैं भी कुछ नहीं हूँ, जो भी है वह पार्टी है। आज हम पार्टी की वजह से यहाँ पर है। बार-बार कहने के बावजूद सदन में सांसदों की उपस्थिति की हालत सोचनीय है। आप सबकी जो मर्जी वो कीजिए, मैं सबको 2019 में देखूँगा। उन्होंने कड़े शब्दों में सांसदों को स्पष्ट सन्देश दे दिया कि सदन में उनकी उपस्थिति ही 2019 में उनकी उम्मीदवारी का आधार बनेगी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी सांसदों द्वारा की जाने वाली बयानबाजी से भी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि मना करने के बावजूद आप लोग मीडिया में बयानबाजी करते हैं और फिर उसपर तरह-तरह की बातें होती हैं। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने गुजरात में हुए राज्यसभा चुनावों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अब आपके अध्यक्ष राज्यसभा में आ चुके है। अब राज्यसभा सांसदों के मौज-मस्ती करने के दिन गए। राज्यसभा में पार्टी के पास वैसे ही बहुमत नहीं है और ऊपर से सांसदों की अनुपस्थिति हमें और कमजोर बना देती है। बता दें कि 31 जुलाई को राज्यसभा में भाजपा सांसदों की अनुपस्थिति के कारण ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के संसोधन प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में विपक्ष का प्रस्ताव पास हो गया था। इससे मीडिया में सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज भी हुए थे। अपने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद पहले सम्बोधन में अमित शाह ने सहयोग के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अब राज्यसभा में भी पार्टी मजबूत होकर उभरेगी। अपने सम्बोधन में उन्होंने अहमद पटेल की जीत के खिलाफ अदालत में जाने का भी संकेत दिया। इससे पूर्व राज्यसभा चुनाव परिणामों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी चुनाव आयोग के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी और अदालत जाने की बात कही थी।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।