Sun. Apr 28th, 2024
    मेक्सिको सीमा

    मैक्सिको सिटी, 23 जून (आईएएनएस)| मैक्सिको (mexico) में अधिकारियों ने दक्षिणी सीमा से पिछले चार महीनों में देश में प्रवेश करने वाले शरणार्थियों में शामिल 200 महिलाओं को गर्भवती पाया है।

    नेशनल गॉर्ड ने दक्षिणी सीमा को इसी सप्ताहांत में बंद किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एफे से कहा, “हमने 200 से ज्यादा (गर्भवती महिलाओं) को चिह्नित किया है, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं देश में आगे बढ़ती रहीं वहीं अन्य गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था उस स्थिति में पहुंच चुकी है कि उन्हें जनरल हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।”

    अधिकारी ने कहा, “इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा बच्चों का जन्म हो चुका है, और वे सभी विदेशी माओं के गर्भ से जन्मे मैक्सिकन नागरिक हैं।”

    मैक्सिको के कानून के अनुसार इस देश में जन्म लेने वाला कोई भी व्यक्ति यहां का नागरिक बन जाता है।

    उन्होंने कहा मैक्सिको की दक्षिणी सीमा पर पहुंची गर्भवती महिलाओं में हैती, ग्वाटेमाला, होंडुरास और कांगो की हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मैक्सिको में जन्मे बच्चे के साथ उसके माता-पिता को यहां की नागरिकता लेने का अधिकार है।

    इसी बीच नेशनल गॉर्ड को ग्वाटेमाला की सीमा पर देश के सभी नगर निगमों में तैनात कर दिया गया है, जिससे प्रवासियों की संख्या पर कम करने में मदद मिली है। मैक्सिको प्रवासियों की संख्या को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है ताकि वह अमेरिका को अपने सभी उत्पादों पर शुल्क लगाने से रोक सके।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *