Tue. May 7th, 2024
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार को  गुपचुप तरीके से इराक की यात्रा पर अमेरिकी सैनिको से मुलाकात के लिए गए थे, उनके साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलेनिया ट्रम्प भी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान का कि “जब तक सरकार को मेक्सिको पर दीवार के निर्माण के लिए 5 अरब डॉलर की रकम नहीं मिल जाती, तब तक सरकारी कामकाज ठप रहेगा।” अमेरिकी में आंशिक रूप से सरकारी कामकाज का ठप रहने का आज छठां दिन है।

    5 डॉलर के बाद ही कामकाज बहाल होगा

    अमेरिकी हाउस की संभावित प्रतिनिधि नैंसी पेलोसी ने कहा कि सरकार का शटडाउन खत्म करने का जल्द कोई योजना नहीं है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अचानक इराक की यात्रा पर जाकर सबको चौंका दिया था और डेमोक्रेट्स पर इस शटडाउन का इल्जाम लगाया था।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वह एक लम्बी अवधि के शटडाउन के लिए तैयार है और बुधवार को उनसे यही प्रश्न पूछा गया कि कब तक शटडाउन जारी रहेगा, “उन्होंने कहा कि जितना यह गतिरोध समय लेगा।”

    अमेरिका को दीवार की जरुरत

    दोंल्ड ट्रम्प ने अइराक के अल असद एयर बेस से कहा कि “अमेरिका की जनता एक दीवार की मांग कर रही है।” डोनाल्ड ट्रम्प ने 11 दिसम्बर को कहा था कि “सीमा सुरक्षा के लिए सरकार का कामकाज ठप करने पर गर्व है”, लेकिन इसके उपरान्त उन्होंने इसका जिम्मेदार डेमोक्रेट्स पर लगाया था।

    साल 2016 के चुनावों के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने वादा किया था कि सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए मेक्सिको भी रकम चुकाएगा। हालांकि मेक्सिको ने निरंतर इसके लिए नाकारा और डोनाल्ड ट्रम्प ने करदाताओं से सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए कीमत मांगी। इससे वह अमेरिका में आप्रवासियों के अवैध आगमन पर रोक लगाना चाहते हैं।

    सरकारी कर्मचारियों पर प्रभाव

    सीमा दीवार के इस मतभेद के कारण कई विभागों के कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी रुक गया है, इससे कई कर्मचारियों को बिना वेतन भुगतान के ही काम करना पद रहा है जबकि 380000 कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर छुट्टी दे दी गयी है।

    शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन का अंत करने के लिए वह डेमोक्रेट्स से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन यह लम्बी अवधि तक जारी रह सकता है। अमेरिका में 40 वर्षों के बाद पहली बार एक ही वर्ष में सरकार ने तीन बार सरकारी कामकाज को रोका है। इस कारण क्रिसमस के अवकाश पर कई महत्वपूर्व विभाग के कर्मचारियों को बिना वेतन के कार्य करना पड़ सकता है और कई कर्मचारियों को अस्थायी छुट्टी पर भेज दिया गया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *