Fri. Apr 26th, 2024
    सुरेश रैना

    भारतीय टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने एक जोरदार शतक के साथ फॉर्म में वापसी की। आज ईडन गार्डेन्स में खेले गए सय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सुपरलीग ग्रुप बी के मैच के दौरान रैना ने 59 गेंदों पर 126 रन बना कर अपनी फॉर्म वापसी का ऐलान कर दिया।

    पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे 31 वर्षीय बल्लेबाज़ रैना ने बंगाल के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 126 रन बना डाले। भूतपूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी इस पारी को दर्शकों के साथ स्टेडियम में ही देखा। 126 रनों की रैना की यह पारी घरेलू टी20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है, पहले नंबर पर मुरली विजय के 127 रन आते हैं।

    बता दें कि रैना काफी लंबे समय से सीमित ओवरों की भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं, और साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें नहीं ले जाया गया। ऐसे में उनका यह कारनामा चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कारगर सिद्ध होना चाहिये।

    रैना के शतक की बदौलत ही उत्तर प्रदेश का स्कोर 235/3 रहा और इस विशालकाय लक्ष्य के जवाब में बंगाल की टीम 16.1 ओवरों में 160 रन ही बना पाई। आशा है कि रैना आगे भी यह फॉर्म बरकरार रखेंगे।