Sun. Nov 17th, 2024
    मीटू अभियान: अपने ऊपर योन शौषण का आरोप लगने के बाद पहली बार बोले आलोक नाथ

    आलोक नाथ जिन पर लेखक-निर्देशक विंता नंदा ने ‘मीटू अभियान‘ के तहत योन शौषण का आरोप लगाया था, उन्हें बेल मिल गयी है। वे अभी तक इस मामले पर चुप थे मगर अब सशर्त रूप से उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    उनके मुताबिक, “माननीय कोर्ट और मेरे वकीलों ने अभी तक मुझे इस मामले में चुप्पी बनाये रखने का सुझाव दिया हुआ था। यहाँ तक मैं इस दौरान, पूरे वक़्त ही चुप रहा। हो सकता है गुस्से में मेरे मुँह से एक या दो शब्द निकल गये हो मगर इन तीन महीने मैं शांत ही रहा हूँ। इस मौके पर मेरे लिए कोई भी टिपण्णी करना सही नहीं है। मगर हाँ, हमें बेल मिल गयी है और इसके लिए हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं। और जब मैं बात करने की अवस्था में हूँ तो मैं दिल से सारी बात करूँगा।”

    उन्होंने आगे अपनी पत्नी आशु का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा-“वे हमेशा मेरी ताकत बनकर मेरे साथ खड़ी रही हैं। ज़िन्दगी के इस सफ़र में, मैं भगवान का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने आशु को मेरा हमसफ़र बनाया। उन्होंने हर वक़्त मेरा साथ दिया। मेरा सच उनका सच है, और वही भगवान का सच है इसलिए मैं भगवान का धन्यवाद देना चाहता हूँ।”

    आलोक ने कहा कि उनका अगला कानूनी कदम, कोर्ट के आदेश के अनुसार होगा।

    “फ़िलहाल मैं कुछ नहीं कह सकता। मगर मैं एक चीज़ बता देता हूँ। ये लड़ाई अपनी तार्किक निष्कर्ष तक पहुँचेगी और सच जो कुछ भी है, वे सबके सामने आएगा।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *