Mon. Dec 23rd, 2024
    Mahhi Vij biography in hindi

    माही विज टीवी सीरियल के दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। इनकी खुबसुरती की वजह से इन्हे लोगो ने शुरुआती दौर से ही बहुत पसंद किया था। इनका सबसे पसंदीदा किरदार ‘नकुशा पाटिल’ का माना जाता हैं। माहि ने अपने अभिनय से लोगो का बहुत प्यार पाया हैं।

    माही एक्टिंग से पहले एक बेहतरीन मॉडल भी रह चुकी हैं। अपनी 17 साल की उम्र से ही माहि विज ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। अपने मॉडल के सफर में सफलता पाने के बाद उन्होंने टीवी सीरियल में अभिनय करना शुरू किया था। माही को सबसे पहले 2007 में आए सीरियल ‘अकेला’ में देखा गया था। माही ने टीवी सीरियल के जाने माने अभिनेता और होस्ट ‘जय भानुशाली’ से 2011 में शादी कर ली थी। माही ने एक मल्यालम फिल्म में भी अपना अभिनय दर्शाया था। आखरी बार माही को कलर्स टीवी के शो ‘किचन चैंपियन सीजन 5’ में देखा गया था।

    माही विज का प्रारंभिक जीवन

    माही विज का जन्म 1 अप्रैल 1982 को दिल्ली में हुआ था। माही ने पंजाबी परिवार में जन्म लिया था। इन्होने अपने स्कूल की पढाई ‘लीलावती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ दिल्ली, से पूरी की थी। माहि ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। माही वज ने 17 साल की उम्र से ही मॉडलिंग का काम शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने दिल्ली को छोड़ कर मुंबई जाने का फैसला लिया था।

    माही विज ने मुंबई में कुछ सालो तक मॉडलिंग की थी। उन्होंने अपने अभिनय के करियर की शुरुआत 2006 से की थी। माही ने हिंदी टीवी सीरियल में अभिनय करने से पहले एक म्यूजिक विडिओ में अभिनय किया था।

    माही विज का व्यवसायिक जीवन

    माही विज ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। 17 साल की उम्र से ही माही विज मॉडलिंग कर रही हैं। मॉडलिंग के दौरान उन्हें 2006 में एक सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला था। टीवी सीरियल में अभिनय करने से पहले माहि ने एक म्यूजिक विडिओ में डांस भी किया था। गाने का नाम ‘तू, तू है वही’ था। 2006 में माही विज ने सीरियल ‘अकेला’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

    इस सीरियल में माहि के किरदार का नाम ‘मेघना’ था। यह सीरियल सोनी टीवी पर रात 10 बजे दर्शाया जाता था। इस सीरियल को छोडने के बाद माही विज ने सहारा वन के सीरियल ‘कैसी लागि लगन’ और ‘शुभ कदम’ में ‘प्रति’ का किरदार अभिनय किया था। सीरियल ‘कैसी लागि लगन’ के 87 एपिसोड को दर्शाने के बाद ही इस सीरियल को बंद कर दिया गया था। सीरियल शुभ कदम में भी माही ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल को फरवरी 2009 से सितम्बर 2009 तक सहारा वन पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल के कुल 153 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे।

    माही विज का सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘लागि तुझसे लगन’ है। इस सीरियल में माही के किरदार का नाम ‘नकुशा पाटिल’ था। इस सीरियल में माही ने पहले एक काली लड़की का किरदार अभिनय किया था, जो सच में तो गोरी थी लेकिन अपनी माँ के कहने पर अपने चेहरे और पुरे शरीर में काला रंग लगाती थी। इस सीरियल में माही के साथ मिशाल रहेजा और शब्बिर अहलूवालिया मुख्य किरदार को दर्शा रहे थे।

    यह सीरियल कलर्स टीवी पर दिसंबर 2009 से जनवरी 2012 तक दर्शाया गया था। अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 512 एपिसोड टीवी पर दिखाए गए थे। इस सीरियल के बाद माही विज को लोगो का बहुत प्यार मिला था, लेकिन फिर भी माही ने आगे किसी भी सीरियल में मुख्य किरदार को नहीं दर्शाया था। 2010 में माही विज ने सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो के आखरी हफ्ते में शो से बहार हो गई थी।

    माही विज ने 2004 में अपनी पहली मल्यालम फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में माहि के किरदार का नाम ‘कल्याणी’ था। माही ने रियलिटी शो ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’, ‘मूवर्स और शेकर्स’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शोज में भाग लिया था। माही और उनके पति जय भानुशाली ने स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 5’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो के विजेता भी बने थे।

    माही ने कलर्स के रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाडी 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था, लेकिन उनके पैर में लगी चोट की वजह से उन्हें जल्द ही शो को छोड़ना पड़ा था। 2016 में माही ने कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधु – कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते’ में ‘नंदिनी शिवराज शेखर’ और ‘नंदिनी कृष मल्होत्रा’ का किरदार अभिनय किया था। 2018 में माहि ने &टीवी के सीरियल ‘लाल इश्क़’ में ‘सहर’ का किरदार अभिनय किया था। आखरी बार माहि को कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘किचन चैंपियन सीजन 5’ में भाग लेते हुए देखा गया था।

    माहि विज द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2007 – 2008, सोनी टीवी के सीरियल ‘अकेला’ में ‘मेघना’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008 – 2009, सहारा वन के सीरियल ‘कैसी लागी लगन’ में ‘प्रति’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008 – 2009, सहारा वन के सीरियल ‘शुभ कदम’ में ‘प्रति’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2009 – 2012, कलर्स टीवी के सीरियल ‘लागी तुझसे लगान’ में ‘नकुशा पाटिल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, कलर्स टीवी के डांस रियल्टी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 4’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2007, हिंदी वीडियो ‘ये वाधा रहा’ में अभिनय किया था।
    • 2011, सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ में भाग लिया था।
    • 2012, चैनल वी के सीरियल ‘वी द सीरियल’ में कैमियो के रूप में अभिनय किया था
    • 2012, सोनी टीवी के सीरियल ‘मूवर्स एंड शेकर्स’ में भाग लिया था।
    • 2012 – 2013, स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 5’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और अपने पति जय भानुशाली के साथ मिलकर शो को जीता भी था।
    • 2013, कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भाग लिया था।
    • 2012, स्टार प्लस के सीरियल ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज़’ में ‘सलोनी’ के किरदार का अभिनय किया था।
    • 2014, सोनी टीवी के सीरियल ‘एनकाउंटर’ में ‘आशना’ का किरदार अभिनय किया था।
    • कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2016, कलर्स टीवी के सीरियल ‘बालिका वधु’ में ‘नंदिनी शिवराज शेखर’, ‘नंदिनी शेखावत’ और ‘नंदिनी कृष मल्होत्रा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2018, &टीवी के सीरियल ‘लाल इश्क़’ में ‘सहर’ के किरदार को अभिनय किया था।
    • 2018, कलर्स टीवी के शो ‘किचन चैंपियन 5’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।

    माही विज का निजी जीवन

    माही विज ने 2011 में अपने बॉयफ्रेंड जय भानुशाली से शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे को कुछ सालो तक डेट किया था और फिर शादी करने का फैसला लिया था। माही फिलहाल अपनी शादी शुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं। माहि विज का एक बार कंट्रोवर्सी में नाम सुनने में आया था।

    जय शानुशाली ने फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ के दौरान अभिनेत्री ‘सुरवीन चावल’ के साथ कुछ इंटिमेट सीन्स को शूट किया था, जिसकी वजह से जय और माहि के बीच बहुत लड़ाई हुई थी। उसी दौरान माहि का नाम कंट्रोवर्सी में सुनाई दिया था।

    माही के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें पिने में ग्रीन टी पसंद है। माहि विज के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान हैं। अभिनेत्रियों में माहि को काजोल पसंद हैं। माही की पसंदीदा फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ हैं। माहि विज को घूमने का बहुत शौक है और उन्हें घूमने की जगहों में ‘न्यूज़ीलैण्ड’ और ‘शिकागो’ पसंद है।

    माही की कुदरती सुंदरता और अभिनय के हुनर की वजह से उन्हें लोगो ने बहुत पसंद किया है। माहि को डांस की तरफ भी बहुत रूचि हैं और इसलिए वो अक्सर अवार्ड शोज में डांस करती हुई भी दिखाई देती हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *