पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान अपने देश को आर्थिक संकट से उभारने के लिए मलेशिया की यात्रा पर गए हैं। पाकिस्तान के पीएम ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मलेशिया के राष्ट्रपति महातिर मोहम्मद और उनकी पत्नी से मुलाकात की थी। इस बातचीत के दौरान इमरान खान को अपनी एक प्रशंसक मिल गयी, वह मलेशिया की प्रथम महिला सीती हास्मा मोहम्मद अली थी।
मलेशिया की प्रथम महिला ने तस्वीर खिंचवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, क्या मैं आपका हाथ पकड़ सकती हूँ। इमरान खान ने हँसते हुए जवाब दिया कि बिलकुल मैडम। इमरान खान के इस जवाब से वहां मौजूद दर्शक और प्रधानमन्त्री महातिर मोहम्मद मुस्कुराने लगे थे।
इमरान खान और हास्मा मोहम्मद के बीच बातचीत का एक विडियो वायरल हो रहा है। कैसे 90 वर्षीय महिला तस्वीर के लिए आग्रह करती दिख रही है।
Malaysia’s first lady Siti Hasmah Mohamad asks Pakistan's PM: "Can I hold your hand?" before the photo. "Sure"@ImranKhanPTI replies with a smile prompting laughter from those in the audience including PM Mahathir Mohamad @chedetofficial. This is how much IK is loved & respected😊 pic.twitter.com/tejwlnr5VW
— Sana Jamal (@Sana_Jamal) November 21, 2018
दोनों राष्ट्रों ने इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार को बढाने, निजीकरण, विदेशी निवेश, खाद्य और पर्यटन की परियोजनाओं पर रजामंदी जाहिर की है। पाकिस्तान के पीएम का मलेशिया दौरे का असल मकसद आर्थिक सहायता के लिए बातचीत करना है। हाल ही में इमरान खान चीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए थे।
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद मुहैया करने का आश्वासन दिया था। इसमें 3 अरब डॉलर की राशि नकद और शेष पाकिस्तान को तेल आयात में छूट के तौर पर दी जाएगी। सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर सहायता राशि देने का वादा किया है। सूत्रों के मुताबिक चीन भी पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर की मदद करेगा हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
इमरान खान नें दिया धन्यवाद
मलेशिया का दौरा ख़त्म करने के बाद इमरान खान वापस पाकिस्तान पहुँच चुके हैं। यहाँ पहुंचकर इमरान खान नें मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहमद को ट्विटर के जरिये धन्यवाद दिया।
I want to express my heartfelt thanks to Prime Minister Mahathir Mohamad for his warm hospitality & I want to thank his Ministers & the Malaysian business community for welcoming us in the spirit of friendship. This trip will strengthen ties between our two countries.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 22, 2018
इमरान नें ट्विटर पर लिखा कि हमारी आवभगत के लिए प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होनें आगे मलेशिया के मंत्रिमंडल का भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके इस दौरे से दोनों देशों के बीच सम्बन्ध घनिष्ठ बनेंगे।
I especially want to thank the gracious Mrs Mahathir Mohamad for the wonderful lunch she arranged for us. https://t.co/HUKgllTRV3
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 22, 2018
इमरान नें इसके अलावा मलेशिया की प्रथम महिला को भी धन्यवाद दिया और उन्हें लंच का इंतजाम करने के लिए शुक्रिया अदा किया।