Mon. Jan 13th, 2025
    मलेशिया की प्रथम महिला के साथ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान अपने देश को आर्थिक संकट से उभारने के लिए मलेशिया की यात्रा पर गए हैं। पाकिस्तान के पीएम ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मलेशिया के राष्ट्रपति महातिर मोहम्मद और उनकी पत्नी से मुलाकात की थी। इस बातचीत के दौरान इमरान खान को अपनी एक प्रशंसक मिल गयी, वह मलेशिया की प्रथम महिला सीती हास्मा मोहम्मद अली थी।

    मलेशिया की प्रथम महिला ने तस्वीर खिंचवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, क्या मैं आपका हाथ पकड़ सकती हूँ। इमरान खान ने हँसते हुए जवाब दिया कि बिलकुल मैडम। इमरान खान के इस जवाब से वहां मौजूद दर्शक और प्रधानमन्त्री महातिर मोहम्मद मुस्कुराने लगे थे।

    इमरान खान और हास्मा मोहम्मद के बीच बातचीत का एक विडियो वायरल हो रहा है। कैसे 90 वर्षीय महिला तस्वीर के लिए आग्रह करती दिख रही है।

    दोनों राष्ट्रों ने इस यात्रा के दौरान  द्विपक्षीय व्यापार को बढाने, निजीकरण, विदेशी निवेश, खाद्य और पर्यटन की परियोजनाओं पर रजामंदी जाहिर की है। पाकिस्तान के पीएम का मलेशिया दौरे का असल मकसद आर्थिक सहायता के लिए बातचीत करना है। हाल ही में इमरान खान चीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए थे।

    सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद मुहैया करने का आश्वासन दिया था। इसमें 3 अरब डॉलर की राशि नकद और शेष पाकिस्तान को तेल आयात में छूट के तौर पर दी जाएगी। सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर सहायता राशि देने का वादा किया है। सूत्रों के मुताबिक चीन भी पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर की मदद करेगा हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

    इमरान खान नें दिया धन्यवाद

    मलेशिया का दौरा ख़त्म करने के बाद इमरान खान वापस पाकिस्तान पहुँच चुके हैं। यहाँ पहुंचकर इमरान खान नें मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहमद को ट्विटर के जरिये धन्यवाद दिया।

    इमरान नें ट्विटर पर लिखा कि हमारी आवभगत के लिए प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होनें आगे मलेशिया के मंत्रिमंडल का भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके इस दौरे से दोनों देशों के बीच सम्बन्ध घनिष्ठ बनेंगे।

    इमरान नें इसके अलावा मलेशिया की प्रथम महिला को भी धन्यवाद दिया और उन्हें लंच का इंतजाम करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *