Wed. Apr 17th, 2024
    थाईलैंड का खुबसूरत नज़ारा

    थाईलैंड ने पर्यटकों को लुभाने के लिए आज अधिकारिक तौर पर ई-वीजा सर्विस का शुभारंभ किया है। थाईलैंड शाही सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह उम्दा कदम उठाया है।

    थाईलैंड के अप्रवासी ब्यूरो के कार्यवाहक कमिश्नर सुरचेट हक्पल ने कहा कि बैंकाक के स्वर्णभूमि एयरपोर्ट पर ई-वीजा प्रणाली की शुरुआत हुई है।

    ख़बरों के मुताबिक यह सुविधा एयरपोर्ट और अन्य जगहों पर होने वाले भीड़ भड़ाके से बचाएगी। सुरचेट हक्पल ने बताया कि पर्याताओं को आगमन के बाद वीजा के लिए मात्र एक से दो घंटे तक इंतजार करना होगा और अब यह थाईलैंड के एयरपोर्ट से पास हो जायेगा।

    उन्होंने कहा कि थाईलैंड आने से कम से कम एक दिन पूर्व या अधिक 30 दिन पूर्व तक पर्यटक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह सुविधा आप्रवासी प्रणाली की समयसीमा को अधिक छोटा कर देगी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *