हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर से माफी मांगने की मांग की, जिसमें उन्होंने ब्यूनस आयर्स में 2018 के युवा ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के लिए 2 करोड़ रुपये का वादा किया गया नकद इनाम नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा नें शनिवार को युवा निशानेबाज मनु भाकर और खेल मंत्री अनिल विज के बीच ईनामी राशि विवाद को लेकर मनु का समर्थन किया। नरेंद्र बत्रा ने अनिल विज को कहा, ” आप इस युवा शूटर को डराना और धमाकना बंद करे।”
16 साल की भाकर नें अपने पहले सीनियर विश्वकप और राष्ट्रमंडल खेलो में अपने नाम कई गोल्ड मेडल किए थे और वह अक्टूबर में खेले गए यूथ ओलंपिक में टॉप प्राइज अपने नाम करने वाली खिलाड़ी भी बनी थी। उनकी इस सफलता के लिए हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने उन्हें ईनामी राशि देना का भी एलान किया था।
भाकर ने अपने ट्विटर अकाउंट में विज के ट्विट डाले है जहां उन्होनें यह वादा किया था कि हरियाणा सरकार उन्हें 2 करोड़ की नगद राशि देंगी। भाकर ने अपने अकाउंस से यह भी लिखा की “सर इस बात की पुष्टी किजिए यह बात सच थी यह बस एक जुमला थी।”
Sir Please confirm if it is correct… Or just Jumla… @anilvijminister pic.twitter.com/AtxpLKBSYV
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) January 4, 2019
विज नें उनके ट्विट पर जबाव देते हुए कहा, “सार्वजनिक क्षेत्र में अपने मुद्दे को प्रसारित करने के बजाय पहले खेल विभाग से बात करनी चाहिए थी। उन्होंने अपने ट्वीट में जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उसका उद्देश्य राज्य की छवि को धूमिल करना है और यह खराब है। ”
Manu Bhaker should have first confirmed it from the Sports Deptt. before going to public domain. It is disgusting to denounce a State Govt which is giving highest awards in the Country. Bhaker will will will get 2 crores as tweated by me and as per notification at that time.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 5, 2019
अनिल विज ने इस पर मनु से मांफी मांग करते हुए कहा, सरकार की नीति के अनुसार इस वर्ष के पुरस्कार राशि के विजेता की राशि अगले वर्ष दी जाती है।
उन्होंने कहा, सरकार नें इस साल सभी लंबित पुरस्कार राशि अगस्त 2018 में खिलाड़ियो को दे दी है, बाकि खिलाड़ी जिनकी ईनाम राशि उन्हें नहीं मिली है उनकी इस योजना पर काम चल रहा है और उन्हें भी ईनाम राशि दी जाएगी।