Sun. May 5th, 2024
    फाफ डू प्लेसिस

    दक्षिण-अफ्रीका की टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के चलते एक मैच की फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक मैच के लिए बैन लगाया गया है। हालांकि दक्षिण-अफ्रीका की टीम ने न्यूलैंड्स में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के ऊपर 9 विकेज से जीत दर्ज की है। तीन मैचो की टेस्ट सीरीज में दक्षिण-अफ्रीका की टीम अब 2-0 से अजय बढ़त बनाए हुए है। आईसीसी नें स्लो ओवर रेट के लिए फाफ डू प्लेसिस पर एक मैच का बैन लगाया।

    डू प्लेसिस तीन टेस्ट मैचो की सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए टीम के साथ नही होंगे। आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। दक्षिण- अफ्रीका की धीमी ओवर गति के चलते दूसरे टेस्ट मैच के तीनो दिन मैच में आधा घंटा और जोड़ा गया था क्योंकि टीम निर्धारित समय पर अपने पूरे ओवर नही फेंक पायी थी।

    12 महीने में डू प्लेसिस का यह स्लो ओवर रेट को लेकर दूसरा अपराध है। इससे पहले जनवरी में भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में भी वह धीमी ओवर गति के दोषी पाए गए थे। डू प्लेसिस के अलावा उनकी पूरी टीम पर भी मैच की फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

    आईसीसी ने स्लो ओवर रेट में रविवार को बयान देते हुए कहा “आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22.1 के अनुसार धीमी गति से ओवर फेंकने के लिए पूरी टीम के ऊपर मैच की फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगेगा और कप्तान पर उसका दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।”

    दक्षिण-अफ्रीका की टीम इस पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआती दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से आगे है। लेकिन टीम तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव के साथ उतरेंगी क्योंकि टीम में कप्तान फाफ डू प्लेसिस के अलावा बल्लेबाज एडेन मार्करम और हशिम आमला इंजरी की वजह से नजर नही आएंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *