Tue. Apr 23rd, 2024
    कपिल देव

    भारतीय टीम को पहला विश्वकप जीतवाने वाले कप्तान कपिल देव ने रविवार को अपना 60वां जन्मदिन बनाया। वह अभी तक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बहतरीन ऑलराउंडर है।

    कपिल देव के 60वें जन्मदिन पर उनके करियर के बारे में जानें कुछ रोचक तथ्य-

    कपिल देव का जन्मदिन साल 1959 में चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिताजी एक लकड़ा व्यपारी थे। कपिल देव क्रिकेट के इतिहास में अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट और 4000 से ज्यादा रन है। कपिल देव ने भारतीय टीम की तरफ से 131 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके नाम 5248 रन और 434 विकेट है।

    वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र वाले पहले 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। वह अपने करियर में बिना रनआउट हुए सबसे ज्यादा इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी भी थे।

    कपिल ने क्रिकेट में ही नही बल्कि बॉलीवुड की कई पिक्चरों में भी काम किया है जिसमें- चैन खुली की मैन खुली, मुझसे शादी करोगी और आर्यन इनब्रेकएबल जैसा पिक्चर शामिल है। कपिल देव के ऊपर निर्देशक कबीर खान उनकी बायोपिक तैयार कर रहे है जिसमें लीड रोल में रणवीर सिंह अभिनेता हैं।

    16 साल के अपने क्रिकेट करियर में कपिल देव कभी भी फिटनेस मसले की वजह से टेस्ट क्रिकेट से बाहर नही हुए।

    2002 में, पूर्व क्रिकेटर को प्रतिष्ठित विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक में भारतीय क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी से भी नामित किया गया था। 60 साल के कपिल देव गोल्फ खेल के भी दिवाने है।

    कपिल देव ने अपने वनडे करियर में भी भारत के लिए बहुत रन बनाए। 225 वनडे मैच खेलते हुए उन्होनें 27.45 की औसत से 3783 रन बनाए और 253 विकेट भी अपने नाम किए थे। कपिल देव के रूप में टीम इंडिया को सबसे अच्छा बेहतरीन तेज गेंदबाज मिला था जो की विपक्षी बल्लेाजो के मन में खौफ बनकर बैठ रखा था।

    हाल ही में गावस्कर ने आईपीएल नीलामा के दौरान कपिल देव की प्रशंसा करते हुए कहा था कि अगर कपिल देव अभी क्रिकेट खेल रहे होते तो वह 25 करोड़ के लगभग बिकते। कपिल देव ने साल 1983 में विश्वकप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनो की पारी खेली थी जो कि उनकी सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *