कंगना रानौत की आने वाली फ़िल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी’ का ट्रेलर 18 दिसम्बर को रिलीज़ कर दिया गया है। कंगना ने कहा था कि यह ऐसा होगा जैसा किसी ने आजतक नहीं देखा है और सच में यह समारोह कुछ ऐसा ही है।
आइये आपको दिखाते हैं मणिकर्णिका ट्रेलर लांच की कुछ तस्वीरें:
ट्रेलर लांच का यह समारोह फ़िल्म की तरह की राजसी अंदाज़ में आयोजित किया गया था। फ़िल्म के सभी पात्र अपनी-अपनी वेशभूषाओं में थे।
https://www.instagram.com/p/BrhUwpjADJ8/
https://www.instagram.com/p/BrhVJJDAjZi/
https://www.instagram.com/p/BrhNxKYg3Vt/
फ़िल्म की तरह समारोह में भी हांथी घोड़े और सिपाही दिख रहे हैं। यह ट्रेलर लांच का वास्तव में एक अनोखा अंदाज़ है। मणिकर्णिका के ट्रेलर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ़ हो रही है।
ट्रेलर यहाँ देखें:
एक समारोह के दौरान अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कंगना ने कहा था कि, “हमारी टीम कुछ उत्साहपूर्ण योजना बना रही है। ऐसा ट्रेलर लांच किसी ने कभी भी नहीं देखा होगा। हम सब एक भव्य शादी की तरह ही इसकी तैयारियां कर रहे हैं।”
जी स्टूडियो (Zee studios) ने फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी। फ़िल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी।
फ़िल्म में कंगना महारानी लक्ष्मी बाई की भूमिका में हैं। फ़िल्म में अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय, जिस्शु सेनगुप्ता और अंकिता लोखंडे मुख्य भूमिका में हैं।
फ़िल्म 70 से भी ज्यादा लोकेशन पर शूट की गई है। प्रोड्यूसर कमल जैन ने कहा है कि, “फ़िल्म का टीज़र सभी को पसंद आया है और मैं आशा करता हूँ कि ट्रेलर और भी ज्यादा उत्साहपूर्ण होगा।”
फ़िल्म 50 से भी ज्यादा देशों में रिलीज़ की जाएगी। फ़िल्म शुरू से ही विवादों से घिरी रही। कंगना पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने फ़िल्म निर्माण को अपने हाथों में ले लिया था। कुछ कर्मचारियों को पैसे नहीं मिले थे। पर बाद में सभी ने इन आरोपों को खारिज़ कर दिया था।
यह भी पढ़ें: भारत की फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार’ ऑस्कर की दौड़ से हुई बाहर