Fri. Jan 10th, 2025
    Bhumika Chawla biography in hindi

    भूमिका चावला भारतीय फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम और पंजाबी फिल्मो में भी अभिनय किया है। उन्होंने सबसे पहले एक मॉडल के रूप में अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मो से अभिनय का सफर शुरू किया था।

    भूमिका के द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘युवाकुडु’, ‘बद्री’, ‘कृषि’, ‘तेरे नाम’, ‘ओक्कडु’, ‘मिस्सम्मा’, ‘सिल्लूनू ओरू कढ़ाई’, ‘गाँधी, माय फादर’, ‘अनसूया’, ‘बुद्दी’, ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। भूमिका ने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को भी अपने नाम किया है।

    भूमिका चावला का प्रारंभिक जीवन

    भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने एक पंजाबी परिवार में जन्म लिया था। उनके पिता इंडियन आर्मी में काम करते थे। उनकी माँ का नाम ‘बालि चावला’ है और वो घर परिवार को सम्हालने का काम करती है। भूमिका की एक बड़ी बहन और एक बड़े भाई है। उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग का काम करना शुरू कर दिया था। भूमिका चावला और उनका परिवार पहले दिल्ली में रहते थे।

    साल 1997 में उन्होंने अपने अभिनय के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई आने का फैसला किया था। मुंबई में आने के बाद उन्होंने कुछ विज्ञापन और कुछ म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया था। उन्होंने टीवी सीरियल में सबसे पहले ज़ी टीवी के सीरियल ‘हिप हिप हुर्रे’ में अभिनय किया था।

    भूमिका चावला का व्यवसायिक जीवन

    भूमिका चावला ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्मो से की थी। उन्होंने साल 2000 में ‘युवाकुडु’ में अभिनेता ‘सुमंत’ के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सिंधु’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘ए करुणाकरण’ थे। साल 2001 में भूमिका ने अपना डेब्यू तमिल फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘बद्री’ था। इस फिल्म में उन्होंने ‘जानकी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इसी साल की उनकी दूसरी फिल्म का नाम ‘कृषि’ था और यह तेलुगु फिल्म थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘एस. जे. सूर्या’ थे और भूमिका का किरदार फिल्म में ‘मधुमिता’ और ‘ख़ुशी’ का था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल रहीं थी और फिल्म को दर्शको के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी बहुत पसंद किया था। इसी साल भूमिका ने अपनी तीसरी फिल्म में भी अभिनय किया था, जिसका नाम ‘स्नेहमनते इदरा’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘बाला सेखरन’ थे। फिल्म में भूमिका ने ‘युवरानी पद्मिनी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2002 में भूमिका चावल को दो फिल्मो में देखा गया था। उन्होंने ‘रोजा कूटम’ (तमिल) और ‘वासु’ (तेलुगु) फिल्म में अभिनय किया था। साल 2003 में भी भूमिका ने तेलुगु फिल्मो में अभिनय किया था। उस साल की उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम ‘ओक्कडु’ था। इस फिल्म में भूमिका ने ‘स्वप्ना रेड्डी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘गुणशेखर’ थे और फिल्म में भूमिका के अलावा ‘महेश बाबू’ और ‘प्रकाश राज’ ने अभिनय किया था। उनकी दूसरी फिल्म का नाम ‘मिस्सम्मा’ था, जिसमे उन्होंने ‘मेघना’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इस फिल्म के निर्देशक ‘जी. नीलकांता रेड्डी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों के रूप में भूमिका चावला, शिवजी और लाया ने अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘सिंहदरी’ में ‘इंदु’ नाम का किरदार अभिनय किया था। भूमिका की इन सभी फिल्मो को दर्शको ने बहुत पसंद किया था। फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में दर्ज किया था।

    साल 2003 में भूमिका ने बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर लिया था। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म में भूमिका ने अभिनेता सलमान खान के साथ ‘निर्जारा भरद्वाज’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में जारी किया था। इसके बाद इसी साल उन्हें तेलुगु फिल्म ‘आदानथे अदो टाइप’ में एक कैमिओ किरदार को दर्शाते हुए देखा गया था।

    साल 2004 की बात करे तो भूमिका चावला ने इस साल हिंदी फिल्म ‘रन’ के साथ साल की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘जहान्वी चौधरी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में एक अच्छी कमाई करने में सक्षम रही थी। इसके बाद भूमिका ने एक बार फिर तेलुगु फिल्मो में अपनी वापसी की थी। उनकी तेलुगु फिल्म का नाम ‘साम्बा’ था, जिसमे उन्होंने ‘नंदू’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इसके बाद उसी साल भूमिका को फिल्म ‘ना ऑटोग्राफ’ में देखा गया था, जिसमे उन्होंने ‘दिव्या’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था। इस साल की अंत भी भूमिका चावला ने हिंदी फिल्म में अभिनय करके ही की थी। इस फिल्म का नाम ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ था, जिसमे उन्होंने ‘धानि’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में भूमिका के साथ मुख्य किरदारों को दर्शाते हुए अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री प्रीती ज़िंटा को देखा गया था।

    साल 2005 में भूमिका को हिंदी फिल्म ‘सिलसिला’ में देखा गया था, जिसके निर्देशक ‘खालिद मोहम्मद’ थे। फिल्म में मुख्य किरदारों को तब्बू, भूमिका चावला, रिया सेन, सेलिना जेटली, अनीता हसानदानी, दिव्या दत्ता, राहुल बोस, जिमी शेरगिल, अश्मित पटेल और के के मानोन ने निभाया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस में ठीक ठाक पसंद किया गया था।

    साल 2005 में ही भूमिका चावल को एक और हिंदी फिल्म में देखा गया था, जिसका नाम ‘दिल जो भी कहे’ था। फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन, करन शर्मा और रेवती के साथ अभिमय किया था, जिसमे उनके किरदार का नाम ‘डॉ. गायत्री पांडेय’ था। साल 2006 में भूमिका ने हिंदी फिल्मों में ‘फॅमिली’ फिल्म में अभिनय किया था, तमिल फिल्म ‘सिल्लूनू ओरु काधल’ में अभिनय किया था और तेलुगु फिल्म ‘मयाबाजार’ में अभिनय किया था।

    तमिल फिल्म ‘मयाबाजार’ को दर्शको ने पसंद किया था और साथ ही भूमिका चावला को इस फिल्म के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड भी मिला था। साल 2007 में भूमिका ने अपना डेब्यू भोजपुरी फिल्मो में भी किया था। उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘गंगोत्री’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम भी ‘गंगोत्री’ ही था। इसी साल भूमिका को हिंदी फिल्म ‘गाँधी, माय फादर’ में देखा गया था, जिसमे उन्होंने ‘गुलाब गाँधी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसी के साथ उन्होंने दो तेलुगु फिल्मो में भी अभिनय किया था, जिनका नाम ‘सत्यभामा’ और ‘अनसूया’ था। दोनों ही फिल्मो को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और उन्हें बहुत प्यार भी मिला था।

    साल 2008 में भूमिका ने अपना डेब्यू पंजाबी फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली पंजाबी फिल्म का नाम ‘यारियां’ था, जिसमे उन्होंने ‘सिमरन’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके अलावा उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘स्वागतम’ और ‘मल्लेपुव्वू’ में भी उसी साल अभिनय किया था।

    साल 2009 में भूमिका ने मलयालम फिल्म ‘भ्रमरम’ में अभिनय करने के साथ अपना डेब्यू मलयालम इंडस्ट्री में भी किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘जया’ था। इसके बाद इसी साल उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘ना स्टाइल वेरु’ और ‘अमरावथी’ में अभिनय किया था। फिल्म ‘ना स्टाइल वेरु’ को दर्शको ने कुछ ज़्यादा पसंद नहीं किया था, लेकिन फिल्म ‘अमरावथी’ को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में दर्ज भी किया था।

    साल 2010 की बात करे तो इस साल भूमिका चावला ने फिल्म ‘यगम’ में अभिनय किया था, जिसके निर्देशक ‘पि. ए अरुण प्रसाद’ थे। फिल्म में भूमिका ने ‘नंदिनी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसी साल उन्होंने फिल्म ‘थकिता थकिता’ में अभिनय करने के साथ साथ एक निर्माता की भूमिका भी निभाई थी। फिल्म में उन्होंने एक प्रोफेसर का किरदार दर्शाया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कलेक्टर गारी भार्या’ में अभनय किया था। इस फिल्म में भूमिका ने ‘इंदिरा गैतम’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2011 और 2012 में भूमिका ने एक तमिल और एक कन्नड़ फिल्म में ही अभिनय किया था। साल 2011 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘सिरुथाई’ में अभिनय किया था और साल 2012 में कन्नड़ फिल्म ‘गॉडफादर’ में कैमिओ किरदार को दर्शाया था।

    साल 2013 और साल 2014 में भूमिका चावला को मलयालम तमिल और तेलुगु फिल्मो में देखा गया था। साल 2007 के बाद भूमिका ने साल 2016 में एक बार फिर हिंदी फिल्मो में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने इस साल ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में धोनी की बहन के किरदार को दर्शाते हुए हिंदी फिल्मो में वापसी की थी। फिल्म में उनका बहुत कम रोल था, लेकिन फिर भी उन्हें क्रिटिक्स द्वारा बहुत सराहना मिली थी।

    साल 2017 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘मिडिल क्लास अब्बाई’ में अभिनय किया था, जिसमे उन्होंने ‘ज्योति’ नाम का किरदार दर्शाया था। फिल्म के निर्देशक ‘वेनु श्रीराम’ थे। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई की थी। इस साल की उनकी आखरी फिल्म का नाम ‘कलावादिया पोज़हुथुगाल’ था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘जयंती’ था और मुख्य किरदारों को भूमिका चावला और प्रभु देवा दर्शा रहे थे।

    साल 2019 में एक बार फिर भूमिका ने हिंदी फिल्म ‘ख़ामोशी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘मिसिस देसाई’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में भूमिका ने प्रभु देवा और तमन्ना के साथ सहायक किरदार को दर्शाया था।

    साल 2019 में भूमिका चावला को तमिल फिल्म ‘कोलाइयोथिर कालम’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘मिसिस आनंद’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘चाकरी टोलेटी’ थे। इसी साल उन्हें हिंदी वेब सीरीज ‘भ्रम’ में देखा गया था, जिसमे उन्होंने ‘अंकिता पॉल’ नाम का किरदार अभिनय किया था। यह वेब सीरीज ‘ज़ी 5’ में दर्शाई जाती थी और इसकी निर्देशक ‘संगीता सिवान’ थी। भूमिका चावला के आने वाले फिल्मो की बात करे तो उन्हें आने वाले समय में तेलुगु फिल्म ‘रूलर’ और तमिल फिल्म ‘कन्नै नामभते’ में देखा जाएगा। फिल्म साल 2019 के अंत तक रिलीज़ होने की सम्भावना है।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2001, तेलुगु फिल्म ‘कृषि’ के लिए ‘फ़िल्म्फरे अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्ट्रेस – तेलुगु’ का अवार्ड्स मिला था।
    • 2003, तेलुगु फिल्म ‘मिस्सम्म’ के लिए ‘नंदी अवार्ड्स फार बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2003, हिंदी फिल्म ‘तेरे नाम’ के लिए ‘ज़ी सिने अवार्ड्स फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का अवार्ड मिला था।
    • 2007, तेलुगु फिल्म ‘सत्याभमा’ के लिए ‘नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड्स’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, तेलुगु फिल्म ‘एमसीए’ के लिए ‘ज़ी तेलुगु अप्सरा अवार्ड्स 2018 फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का अवार्ड्स मिला था।
    • 2018, तेलुगु फिल्म ‘एमसीए’ के लिए ‘एसआईआईएमए अवार्ड्स फॉर बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल (फीमेल)’ का अवार्ड्स मिला था।

    भूमिका चावला का निजी जीवन

    भूमिका चावला ने योग टीचर ‘भारत ठाकुर’ को बहुत समय तक डेट किया था। अक्टूबर 2007 में नासिक के गुरूद्वारे में उन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी। फरवरी 2014 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था।

    भूमिका चावला के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में राजमा चावल बहुत पसंद है। उनके पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं और अभिनेत्रियों में उन्हें माधुरी दीक्षित पसंद है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं की भूमिका एक बहुत अच्छी लेखिका हैं और उन्होंने लगभग 100 से भी ज़्यादा कविता लिखी हैं।

    आप अपने विचार और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    One thought on “भूमिका चावला की जीवनी”
    1. भूमिका चावला ko hum bahut Pasand Karte
      Hai our hamko tere name movies mai Salman khan ke sath film release kiye bahut accha lga ek baar our Salman khan ke sath movies release kiya jaye ok भूमिका चावला jee please mo

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *