Sat. Apr 27th, 2024
    neha sharma biography in hindi

    नेहा शर्मा भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और पंजाबी फिल्मो में भी अभिनय किया है। उन्होंने अभिनय की शुरुआत करने से पहले एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

    नेहा के द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘चिरुथा’, ‘कुर्रादु’, ‘क्रूक’, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘तुम बिन 2’, ‘मुबारखां’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। नेहा ने सबसे पहले तेलुगु फिल्मो में अभिनय करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।

    नेहा शर्मा का प्रारंभिक जीवन

    नेहा शर्मा का जन्म 21 नवंबर 1987 को भागलपुर, बिहार में हुआ था। उनके पिता का नाम ‘अजीत शर्मा’ हैं, जो पेशे से पहले एक बिजनसमैन थे और फ़िलहाल राजनीती से जुड़े हैं। अजीत शर्मा ‘भारतीय नेशनल कांग्रेस’ पार्टी की तरफ से भागलपुर के एमएलए हैं। नेहा के अलावा उनकी 2 बहने और 1 भाई है।

     

    नेहा ने अपने स्कूल की पढाई ‘माउंट कार्मेल स्कूल’, भागलपुर, बिहार से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी’, नई दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री प्राप्त की थी। नेहा को अक्सर उनके पिता के रैली अभियानों में देखा जाता रहा है।

    नेहा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की बचपन में वो एक कमज़ोर और बार बार बीमार पढ़ने वाली बच्ची थी। उन्हें पहले ‘अस्तमा’ की बीमारी थी, लेकिन उनके परिवार की दुआ से अब नेहा इस बीमारी से मुक्त हैं। नेहा ने कई तरह के डांस फॉर्म्स को भी सीखा है, जिनमे कथक, हिप हॉप, सालसा, जीवे और जाज भी शामिल हैं।

    नेहा शर्मा का व्यवसायिक जीवन

    नेहा शर्मा का अभिनय का शुरुआती दौर

    नेहा शर्मा ने अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2007 में तेलुगु फिल्म ‘चिरुथा’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘पूरी जगन्नाथ’ थे और नेहा ने फिल्म में ‘संजना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को नेहा शर्मा और राम चरन ने निभाया था।

    इसके बाद लगभग 2 सालो बाद, नेहा ने साल 2009 में अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म का ‘कुर्रादु’ था और फिल्म के निर्देशक ‘संदीप गुणनम’ थे। फिल्म में नेहा ने ‘हेमा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इसके बाद साल 2010 में नेहा ने अपना डेब्यू बॉलीवुड फिल्मो में किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम ‘क्रूक’ था, जिसमे उन्होंने अभिनेता इमरान हाशमी के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मोहित सूरी’ थे और फिल्म में नेहा के किरदार का नाम ‘सुहानी’ था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में ठीक ठाक कमाई करने में सफल रही थी। साल 2012 में नेहा ने हिंदी फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ में एक कैमिओ किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में नेहा ने ‘मीरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘कुनाल कोहली’ थे।

    इसी साल नेहा को हिंदी फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में देखा गया था। इस फिल्म में नेहा ने ‘सिमरन’ नाम का किरदार अभिनय किया था और फिल्म के निर्देशक ‘सचिन यार्डी’ थे। फिल्म में मुख्य किरदारों को रितेश देशमुख, तुषार कपूर, नेहा शर्मा और सराह जाने डीएस ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 610 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में जारी किया था।

    नेहा शर्मा का फिल्मो का बाद का सफर

    साल 2013 की बात करे तो उस साल नेहा शर्मा को पहली बार ‘विन्नील मारकन’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जयंताभाई की लव स्टोरी’ में देखा गया था। इस फिल्म में नेहा ने ‘सिमरन’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में नेहा ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था।

    साल 2013 में ही नेहा की दूसरी फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम ‘यमला पगला दीवाना 2’ था। इस फिल्म की निर्देशक ‘संगीता सिवान’ थी और फिल्म में नेहा ने ‘सुमन खन्ना’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    https://www.youtube.com/watch?v=8evPLg2sNS0

    साल 2014 की बात करे तो इस साल नेहा ने फिल्म ‘यंगिस्तान’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘सईद अहमद अफ़ज़ल’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को जैकी भगनानी और नेहा शर्मा ने निभाया था। यह फिल्म एक राजनीतिक फिल्म थी जिसमे नेहा के किरदार का नाम ‘अन्विता चौहान’ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बहुत कम कमाई की थी और अपना नाम फ्लॉप लिस्ट में शामिल किया था।

    इसके बाद नेहा ने साल 2016 में तीन फिल्मो में अभिनय किया था, जिनका नाम ‘कृति’, ‘जुआनजैंग’ और ‘तुम बिन 2’ था। इसी साल नेहा ने फिल्म ‘जुआनजैंग’ के साथ अपना डेब्यू चाइनीस फिल्मो में भी किया था। फिल्म ‘तुम बिन 2’ में नेहा ने ‘तरन’ नाम का किरदार अभिनय किया था और फिल्म के निर्देशक का नाम ‘अनुभव सिन्हा’ था। फिल्म में मुख्य किरदारों को नेहा के अलावा अभिनेता आदित्य सेल और आशिम गुलाटी ने निभाया था। नेहा की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप लिस्ट में शामिल हुई थी।

    साल 2017 की शुरुआत नेहा शर्मा ने हिंदी फिल्म ‘मुबारखां’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘एडवोकेट नफीसा क़ुरेशी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक का नाम ‘अनीस बज़्मी’ था और फिल्म में मुख्य किरदारों को अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रू’ज़ और अथिया शेट्टी ने दर्शाया था।

    साल 2017 में एक बार फिर नेहा को मलयालम और तमिल फिल्मो में अभिनय करते हुए देखा गया था। उन्होंने फिल्म ‘सोलो’ में अभिनय किया था, जो की पहले मलयालम में रिलीज़ हुई थी और बाद में तमिल भाषा में रिलीज़ की गई थी। फिल्म के निर्देशक ‘बिजॉय नम्बिआर’ थे। मलयालम भाषा में नेहा ने ‘अक्षरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था और तमिल फिल्म में नेहा ने ‘भामा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    नेहा शर्मा के आने वाले फिल्मो की बात करे तो उन्हें आगे हिंदी फिल्म ‘तन्हाजी’ में ‘कमला देवी’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा जाएगा। इसके बाद उन्हें ‘तैश’ फिल्म में भी देखा जाएगा। इसके बाद नेहा को राकेश मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक संधू हुँदा सी’ में देखा जाएगा। इस फिल्म के साथ नेहा अपना डेब्यू पंजाबी फिल्मो में भी करेंगी।

    नेहा शर्मा का निजी जीवन

    नेहा शर्मा के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले अभिनेता ‘राम चरण’ को डेट करना शुरू किया था। नेहा और राम ने साथ में कुछ फिल्मो में अभिनय किया था। राम के साथ ब्रेकअप के बाद नेहा का नाम हिंदी फिल्मो के अभिनेता ‘जैकी भगनानी’ के साथ जुड़ने लगा था। इन दोनों ने एक साथ हिंदी फिल्म ‘यंगिस्तान’ में अभिनय किया था। हलांकि दोनों ने कभी इस खबर पर हामी नहीं भरी है, लेकिन उन्होंने कभी इस खबर को झूट भी नहीं बताया है।

    कंट्रोवर्सीस की बात करे तो नेहा का नाम एक ही बार कंट्रोवर्सी में सुनाई दिया था, जब उनके और प्रोडूसर्स के बीच थोड़ी बहुत कहा सुनी हुई थी। बात कुछ यूँ थी की, नेहा उस समय दो फिल्मो को एक ही समय पर फिल्मा रही थी और तरीको में फेर बदल करने की वजह से प्रोडूसर्स नेहा से थोड़े नाराज़ थे। फिल्मो के नाम ‘क्या सुपर कूल है हम’ और ‘जयंता भाई की लव स्टोरी’ थी। बाद में प्रोडूसर्स और नेहा ने इस परेशानी का हल भी निकल लिया था।

    नेहा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में गाज़र का हलवा बहुत पसंद है। नेहा शर्मा के पसंदीदा अभिनेता आदम सैंडलर, रयान गोसलिंग और विल स्मिथ हैं। अभिनेत्रियों में नेहा को विद्या बालन, मधुबाला और कॅमेरों दिआज़ पसंद हैं। नेहा की पसंदीदा फिल्मे परसूट ऑफ़ हैप्पीनेस, मिलियन डॉलर बेबी और हैप्पी गिलमोर हैं।

    नेहा की हॉब्बीस की बात करे तो उन्हें खाना बनाना, पढ़ना और अपने पेट के साथ खेलना बहुत पसंद है। नेहा अपनी एक फिल्म का लगभग एक करोड़ तक चार्ज करती है। उन्हे बहुत फिल्मो में नहीं देखा जाता है लेकिन इसके बावजूद भी वो भारतीय फिल्मो की लोकप्रिय अभिनेत्रियों की सूचि में शामिल हैं।

    आप अपने विचार और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *