Thu. May 2nd, 2024
    हार्दिक पांड्या

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचो की सीरीज का तीसरा मैच आज माउंट माउंगुनई में खेला जा रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान को आउट करने के लिए कुछ खास करने की जररूत थी और मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां चहल की गेंद में विलियमसन ने शार्ट-मिड-विकेट की तरफ शार्ट मारा और हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच लपकते हुए कीवी कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

    टॉस जीतने के बाद, विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मैच के शुरुआत से ही घातक नजर आ रहे थे, जहां मोहम्मद शमी ने आते ही कॉलिन मनरो को चलता किया और वह 9 गेंदो में 7 रन बनाकर आउट हो गए। स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने भी मोहम्मद शमी का पूरा साथ दिया और दूसरे ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को चलता किया, वह 13 रन ही बना पाए। जब दोनो ओपनर पवेलियन लौट गए थे तो उस समय कीवी टीम का स्कोर 26 रन पर 2 विकेट था।

    पांड्या, जिन्होने प्लेइंग-11 में विजय शंकर के प्रतिस्थापन में टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाई है। उन्होने मैच में वापसी कुछ बेहतरीन ओवरो के साथ कि, जहां कीवी बल्लेबाजो को उनकी गेंदो में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।

    हालाँकि, सोशल मीडिया पर जो बात हो रही थी, वह 17 वें ओवर में खतरनाक विलियमसन के कैच को पकड़ने को लेकर हो रहा है जहां पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था।

    युजवेंद्र चहल ने विलियमसन को गेंद करवायी और वह शार्ट मीड-विकेट क्षेत्र की तरफ इसे मार बैठे। पांड्या ने यहा फुल लेंथ की छलांग लगाकर कीवी कप्तान को 28 रन पर चलता किया और न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर उस वक्त 59 रन पर 3 विकेट हो गया था।

    पांड्या के अविश्वसनीय कैच ने सोशल मीडिया पर अपनी जगह बनाई। उनके सुपरमैन जैसे प्रयासों की सराहना करते हुए, क्रिकेट प्रशंसकों ने बर्खास्तगी का जश्न मनाया।

    पांड्या लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओ के ऊपर की गई अभद्र टिप्पणियो के बाद टीम से जुडे़ है। गुरूवार को सीओए ने उनके ऊपर से निलंबन रद्द कर दिया था।
    31 ओवर का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैेंड की टीम ने 31 ओवर में 3 विकेट के नुकसान में 134 रन बना लिये है। जिसमे रॉस टेलर 41 पर बल्लेबाजी कर रहे तो वही टॉम लेथम 32 पर।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *