Sun. Nov 17th, 2024
    भारतीय टीम

    भारत ने अभी चल रही वेस्ट इंडीज सीरीज के अंतिम वनडे मैच में वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक व दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ा।

    इससे पहले वेस्ट इंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर सिर्फ 205 रन ही बनाएं। भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। भारत की और से शमी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। शमी के आलावा उमेश यादव ने भी तीन विकेट झटके।

    जवाब में भारत की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और भारत ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में खो दिया। इसके बाद रहने और कोहली ने संभल कर बल्लेबाजी की। रहने के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी दिनेश कार्तिक ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत की लाइन के पार पहुंचा दिया।

    इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। कोहली को उनके शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ दा मैच का अवार्ड दिया गया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।