Thu. May 2nd, 2024
    india a vs new zealand a

    भारत-ए की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के टूर पर है जहा इस वक्त वह न्यूज़ीलैंड-ए के खिलाफ तीन अनौपचारिक वनडे मैचो की सीरीज खेल रही हा। वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला गया, जहा भारत-ए की टीम ने न्यूजीलैंड-ए की टीम को 4 विकेट से मात दी है।

    इस जीत के हीरो विजयशंकर रहे उन्होने नाबाद 87 रन की पारी खेली। 308 रनो का पीछा करने उतरी भारत-ए की टीम भारत ने मैच में रन-रेट को हमेशा अपने कंट्रोल मे रखा लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी नियमित अंतराल मे विकेट लेने में सक्षम रही। भारत-ए की टीम से हर बल्लेबाज ने कुछ ना कुछ रनो का योगदान दिया औऱ 3 अनौपचारिक वनडे मैचो की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

    भारत-ए की टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विजयशंकर बने। वह भारत-ए के कप्तान मनीष पांडे जिन्होने 42 रन बनाए के बाद बल्लेबाजी करने आए, वही पांडे के साथ बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर भी 54 रन बनाकर आउट हो गए।

    विजयशंकर ने ईशान किशन के साथ मिलकर 116 रन की साझेदारी कि, औऱ भारत-ए  की टीम को मैच में वापस लाए, लेकिन ईशान किशन 47 रन बनाकर लौकी फेर्गुसन का शिकार हो गए। उसके बाद भारत को बस जीत के लिए 33 रनो की और जरुरत थी, लेकिन उसके क्रुणाल पांड्या भी 9 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन विजयशंकर मैत मे आखिरी तक जमे रहे और अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दर्ज करवायी।

    भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल औऱ शुभमन गिल ने भारत एक अच्छी शुरुआत दिलायी और मयंक अग्रवाल ने 24 तो शुभमन गिल ने 37ल रन बनाए, औऱ अपनी पारियो को बड़ी पारी में परिवर्तित नही कर पाए। दोनो ओपनरो ने 13वे ओवर में अपना विकेट गंवा दिया था, लेकिन श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने पारी को संभाला औऱ 57 औऱ 42 रन बनाए।

    न्यूजीलैंड-ए की तरफ से सबसे ज्यादा 79 रन निशम ने बनाए, उसके बाद हमीश रदरफोर्ड ने 70 और विकेटकीपर बल्लेबाज सिफर्ट ने 59 रन बनाए। भारत की और से सबसे ज्यादा 2 विकेट सिद्दार्थ कौल ने लिये, लेकिन उन्होने अपने 10 ओवर मे 74 रन खाए, उनके अलावा खलील अहमद, नवदीप सेनी और गोवथाम को 1-1 विकेट मिला।

    भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच अगला मैच 8 दिसंबर को सामान्य जगह में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *