Fri. Apr 26th, 2024
    मिताली राज

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में महिला विश्व कप में फाइनल तक का सफर पूरा किया है। टीम फाइनल में इंग्लैंड से सिर्फ 9 रनों से हार गयी थी। टीम के इस प्रदर्शन से पुरे देश में महिला टीम चर्चा में है। हाल ही में कप्तान मिताली राज ने कहा है कि यह दौर भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नया दौर है।

    मिताली ने कहा कि, ‘हर कोई नर्वस था और मुझे लगता है कि इसका परिणाम हमारी हार है। यह अनुभव और इन परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखने से जुड़ा है। लड़कियां इसके लिये पर्याप्त अनुभवी नहीं थी लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने जिस तरह से मुकाबला किया वह दिल को खुश करने वाला था।’

    उन्होंने आगे कहा कि, ‘इन लड़कियों ने वास्तव में भारत की भावी पीढ़ी के लिये मंच तैयार कर दिया है। उन्होंने महिला क्रिकेट के लिये रास्ते खोले दिये हैं और उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए। मैंने वह बदलाव देखें हैं जो इन लड़कियों ने किये हैं।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।