Thu. May 2nd, 2024

अगर आपको अपनी जिंदगी में बेहतर से बेहतरीन चीजों की समझ है, तो एकाया से अनजान रहना आपके बस की बात नहीं है। एकाया पलक शाह द्वारा हालिया स्थापित कपड़ों का एक ब्रांड है, जिसे बनाने में उन्होंने अथक परिश्रम किया है।

इस ब्रांड में अपने उत्पादों के जरिए पलक ने सदियों से चली आ रही कीमती और लगभग लुप्तप्राय कला को पुर्नजीवित किया है। शाह को दुर्लभ बनारसी कपड़ों की शैली में निपुणता हासिल करने और इसे संरक्षित करने में सात साल लगे।

अब यह ब्रांड मुंबई के काला घोड़ा में अपने नए पते के साथ ग्राहकों के स्वागत के लिए बिल्कुल तैयार है। यह जगह पुरानी इमारतों, संग्रहालयों, कला व इतिहास का एक प्रमुख केंद्र है, जो इस ब्रांड की विचारधारा के साथ बिल्कुल सटीक बैठती है।

एकाया की सीईओ पलक शाह ने इस बारे में कहा, “मुंबई के हमारे फ्लैगशिप स्टोर में जिस तरह के कपड़े रखे जाएंगे, उनमें बेहतरीन नक्काशी, अनोखे रंग और पुरानी साज-सज्जा की झलक देखने को मिलेंगी, ये सारी चीजें साथ में मिलकर बनारस की छवि और उसकी पहचान को चुपके से बयां करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि मुंबई बनारस की विविधता और उसकी गहराई का अनुभव करें, जिसका अपने जटिल हथकरघा के इतिहास के माध्यम से सदियों से विकास होता रहा है।”

बुनकर, जो कला की इस शैली को जीवित करने की कोशिश में आज भी जुटे हुए हैं, उनके सशक्तीकरण को लेकर एकाया को गर्व है और इसके प्रति एकाया जुनूनी भी है।

एकाया के निदेशक भरत शाह ने कहा कि मुंबई बनारस की ही तरह काफी जिंदादिल और भावपूर्ण है। लगभग 3000 वर्गफुट में फैले नई मुंबई के इस स्टोर को स्टूडियो लोटस के अंबरीश अरोड़ा द्वारा डिजाइन किया गया है। सभी एकाया स्टोर्स के बेहतरीन डिजाइन के पीछे इन्हीं की रचनात्मकता का हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *