भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू कम समय के कार्य के लिए मुल्क आयेंगे और उसकी जानकारी पर कार्य संपन्न हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक बेंजामिन नेतान्याहू कुछ घंटों के लिए भारत आयेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि “हमने इजराइल के प्रधानमन्त्री की भारत में इस छोटे अंतराल की यात्रा को मंज़ूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इसकी तारीख और अन्य जानकारी पर अभी भी कराया किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत आगमन की योजना बना रहे है, इस बाबत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “हम अभी इस यात्रा की जानकारी पर कार्य जारी रखने के प्रयास कर रहे हैं। जब अंतिम तारीख का ऐलान हो जायेगा, जानकारी साझा कर दी जाएगी।”
भारत से फरार करोड़पति मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर रोक के बाबत उन्होंने कहा कि “हमने एंटीगुआ और बर्बुडा सरकार से प्रत्यर्पण के आग्रह दोबारा किया है और यह अभी विचारधीन है।” मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखादड़ी का आरोप था। वह अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ फरार है।
हाल की खबर के अनुसार इजराइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू 11 फ़रवरी को एक दिन की यात्रा पर भारत आयेंगे, जहां वह प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत करेंगे। बीते एक साल में यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है। दोनों नेताओं ने इस माह के शुरुआत में फ़ोन पर बातचीत की थी, जब इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बाथ ने नई दिल्ली की यात्रा की थी। बेन शब्बाथ ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी।
हाल ही में मीडिया की ख़बरों के मुताबिक भारत इजराइल से 15 हमलावर ड्रोन खरीदने के लिए तैयार हो गया है, इसके बाद बेंजामिन नेतान्याहू की भारत आने की खबर ने जोर पकड़ा था। फ़रवरी में इजराइल के प्रधानमन्त्री की यात्रा के दौरान दोनों नेता आगामी चुनाव प्रचार में व्यस्त होंगे। इजराइल में संसद के चुनाव 9 अप्रैल को आयोजित होंगे।