Wed. May 8th, 2024
    पाकिस्तान ने किया सफल परिक्षण

    पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार को शोर्ट रेंज सरफेस-टू-सरफेस बैलिस्टिक मिसाइल “नसर” का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है। पाकिस्तानी दावे के मुताबिक यह मिसाइल किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर सकती है। यह मिसाइल प्रणाली अब देश के पड़ोसी मुल्क के पास मौजूद है।

    डॉन के मुताबिक नसर की मारक क्षमता 70 किलोमीटर प्रति घंटे हैं। इस मिसाइल का बीते हफ्ते पहले ही परिक्षण हो चुका था। उन्होंने कहा कि “इस अब्भ्यास के दूसरे चरण का उद्देश्य अंतिम उड़ान सही पहलुओं का परिक्षण करना था। यह हमारे पड़ोस में मौजूद बीएमदी प्रणाली और किसी भी अन्य तकनीक के तहत बने गई प्रणाली को हराने में सक्षम है।

    जॉइंट चीफ ऑफ़ स्टाफ समिति के चेयरमैन जनरल जुबैर महमूद हयात, डायरेक्टर जनरल स्ट्रेटेजिक प्लान्स डिवीज़न, कमांडर आर्मी स्ट्रेटेजिक फाॅर्स कमांड, आर्मी स्ट्रेटेजिक फाॅर्स कमांड के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और स्ट्रेटेजिक संघठन के इंजिनियर इस सफल परिक्षण के गवाह हैं।

    जनरल हयात ने एक और बेमिसाल कामयाबी हासिल करने में शामिल सैनिकों, वैज्ञानिको और इंजिनियरों की सराहना की थी। पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रमुखों ने सैनिकों, वैज्ञानिको और इंजिनियरों की इस सफलतापूर्वक परीक्षण में शामिल होने के लिए हौसलाफजाई की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *