Thu. Dec 19th, 2024
    बाबा राम रहीम को जेल

    बाबा राम रहीम को बलात्कार मामले में अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है। रोहतक की जेल में हुई इस सुनवाई में अदालत ने बाबा पर बलात्कार समेत कुल चार अहम् आरोप लगाए थे।

    दोपहर करीबन 2:30 बजे शुरू हुई इस सुनवाई में सीबीआई ने बाबा पर तरह तरह के आरोप लगाए। इसके बाद बाबा के पक्ष ने अपना पक्ष रखा। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बाबा को 10 साल की सजा सुनाई है।

    आगे पढ़ें : अदालत ने अपनी सुनवाई पूरी की, बाबा को मिली सजा

    आपको बता दें की बाबा राम रहीम के खिलाफ 2002 में एक साध्वी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। इसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की थी। तीन दिन पहले 25 अगस्त को बाबा राम रहीम को बलात्कार का दोषी पाया था। आज यानी 28 अगस्त को बाबा राम रहीम को सजा सुनाने को कहा था। अदालत ने इस मामले में बाबा को 10 साल की सजा सुना दी है।

    सजा के बाद बाबा का मेडिकल करवाया गया। मेडिकल के दौरान बाबा को सजा के लिए पूरी तरह से फिट बताया है। इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने विशेष बैठक बुलाई है। पंचकूला में हुई हिंसा के बाद आज सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। पुलिस का दावा है कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दास्त नहीं की जायेगी। रोहतक जेल के आसपास पुलिस कर्मियों को आदेश दिया गया है कि किसी भी उपद्रवी को देखकर गोली मार दी जाए।

    आगे पढ़ें : पढ़िए बाबा राम रहीम का पूरा सफर

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।