Sun. Jan 19th, 2025
    Good news Movie Poster

    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ के ऊपर खतरा मंडराता दिख रहा है। फिल्म पर कर्नाटक हाई कोर्ट में जनहित याचिका फाइल की गई है। ‘यस ट्रस्ट’ एन. जी. ओ. के प्रेजिडेंट ‘मिज़ समीम राजा’ ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट में पीआईएल फाइल की है।

    फिल्म ‘गुड न्यूज़’ के स्टार्स फिलहाल यह न्यूज़ सुनकर बिलकुल भी गुड महसूस नहीं कर रहे होंगे। फिल्म में मुख्य किरदारों को अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने अभिनय किया है। फिल्म में दो ऐसे शादी शुदा जोड़ो की कहानी को दर्शाया गया है, जो बच्चे को जन्म नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में वो डॉक्टर की सलाह के मुताबिक आईवीएफ ट्रीटमेंट कराते हैं, जिसमे की दोनों जोड़ो के स्पर्म्स फेर बदल हो जाते हैं। इसके बाद होने वाली दोनों परिवार की दिक्कतों को फिल्म में दर्शाया गया है।

    https://www.instagram.com/tv/B4_4Nb1nS-o/

    इस फिल्म की कहानी को एक कॉमेडी ड्रामा के रूप में फिल्माया गया है लेकिन ‘यस ट्रस्ट’ के प्रेजिडेंट ऐसा बिलकुल नहीं सोचते हैं। उनका मानना है की जो पति पत्नी बच्चे को जन्म नहीं दे सकते हैं, उनके लिए यह मुद्दा बहुत ही नाज़ुक होता है। ऐसे में इतने गंभीर मुद्दे को इस तरह हसी मज़ाक में फिल्माना बिलकुल गलत है। ऐसा करने से लोगो के जज़्बातो को ठेस पहुंच सकता है और उन्हें बुरा लग सकता है। इस मुद्दे के लिए ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेट’ को भी ज़िम्मेदार मन जा रहा है।

    https://www.instagram.com/p/B6cnI0_niW1/

    फिल्म ‘गुड न्यूज़’ कल, यानि 27 दिसंबर 2019 को रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में कोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका का दर्ज होना कही फिल्म की रिलीज़ तरीका आगे ना खींच दें। इस फिल्म के निर्देशक ‘राज मेहता’ हैं और फिल्म को निर्मित ‘करन जौहर’, ‘अप्रूवा मेहता’, ‘हीरो यश जौहर’, ‘शशांक खैतान’ और ‘अरुणा भाटिया’ ने किया है। फिल्म ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और ‘कॉप ऑफ़ गुड फिल्म्स’ बैनर्स के अंदर फिल्माई गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *