Sat. Nov 23rd, 2024
    Preeti Jhangiani biography in hindi

    प्रीति झंगियानी भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, पंजाबी, उर्दू, बंगाली और राजस्थानी फिल्मो में अभिनय किया है। उन्होंने मोहब्बते, ना तुम जानो ना हम, एलओसी कारगिल, चेहरा, चाहत – एक नशा’, जाने क्या होगा?, सही धंदे गलत बन्दे जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    प्रीती ने एक मॉडल के रुप में ही अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मो में अभिनय करने का फैसला लिया था। प्रीती ने 19 साल की उम्र से ही मॉडलिंग का काम शुरू कर दिया था। उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता हिंदी फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अभिनय करने के बाद मिलनी शुरू हुई थी।

    प्रीति झंगियानी का प्रारंभिक जीवन

    प्रीति झंगियानी का जन्म 18 अगस्त 1980 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने एक सिंधी परिवार में जन्म लिया था। प्रीती के पिता का नाम ‘गोबिंद झांगियानि’ है और माँ का नाम ‘मेनका झांगियानि’ है। प्रीती की एक बहन हैं, जिनका नाम ‘दीपा झांगियानि’ है।

    प्रीती ने अपने स्कूल की पढाई ‘जी. डी. सोमानी मेमोरियल स्कूल’, मुंबई और ‘सट जोसफ’स कॉन्वेंट स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। उन्होंने इसके बाद ‘जय हिन्द कॉलेज’, मुंबई से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। प्रीती ने अपने अभिनय की वजह से एक समय पर बहुत लोकप्रियता हासिल की थी।

    प्रीति झंगियानी का व्यवसायिक जीवन

    प्रीति झंगियानी के व्यवसाय का शुरुआती दौर

    प्रीति झंगियानी ने अपने मॉडलिंग के दौरान सबसे पहले राजश्री प्रोडक्शन के म्यूजिक विडिओ ‘छुई मुई सी तुम’ में अभिनय किया था, जो की एक हिट विडिओ में शामिल है। इसके बाद उन्हें कुछ टीवी विज्ञापनों में भी देखा जाने लगा था। उनका सबसे लोकप्रिय टीवी विज्ञापन ‘नीमा सैंडल सोप’ का था, जहाँ से उन्हें निर्देशकों ने जानना शुरू किया था।

    साल 1999 में प्रीती ने सबसे पहले मलयालम फिल्म में अभिनय किया था। उनकी उस फिल्म का नाम ‘मज़हविल्ला’ था, जिसमे उन्होंने ‘वीना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल उन्होंने तमिल और तेलुगु, दोनों ही फिल्मो में अपना डेब्यू किया था। उनकी तमिल फिल्म का नाम ‘हेलो’ था, जिसमे प्रीती ने ‘स्वेता’ नाम का किरदार अभिनय किया था और तेलुगु फिल्म का नाम ‘थम्मूदू’ था, जिसमे उन्होंने ‘जानकी’ और ‘जानू’ नाम का किरदार अभिनय किया था। एक ही साल में तीन अलग अलग भाषाओ की फिल्मो में अभिनय करने के बाद प्रीती को बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला था।

    साल 2000 में प्रीति झंगियानी ने हिंदी फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में प्रीती ने ‘किरन’ नाम की लड़की का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में अभिनय करने के बाद प्रीती को दर्शको के बीच जाना जाने लगा था। फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई की थी।

    साल 2001 में प्रीती ने दो तेलुगु फिल्मो में अभिनय किया था। उन्होंने सबसे पहले ‘बी. गोपाल’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नरसिम्हा नायडू’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘अंजलि’ था। इसके बाद उन्हें ‘रवि राजा पिनिशेट्टी’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अधिपति’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने एक मुख्य किरदार को दर्शाया था जिसका नाम ‘अनुराधा’ था।

    साल 2002 में प्रीती ने एक बार फिर हिंदी फिल्मों में अपनी वापसी की थी। उन्होंने उस साल सबसे पहले हिंदी फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक कैमिओ किरदार दर्शाया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को सैफ अली खान, ह्रितिक रोशन और ईशा देओल ने निभाया था। इस साल की उनकी दूसरी हिंदी फिल्म का नाम ‘आवारा पागल दीवाना’ था, जिसमे प्रीती ने ‘प्रीती’ नाम का ही किरदार अभिनय किया था।

    इस फिल्म में उन्होंने मुख्य किरदारों में से एक किरदार दर्शाया था। साल की उनकी तीसरी फिल्म भी हिंदी ही थी जिसका नाम ‘वाह! तेरा क्या कहना’ था। फिल्म के निर्देशक ‘मनोज अग्रवाल’ थे और फिल्म में प्रीती ने ‘मीना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के मुख्य किरदारों को प्रीति झंगियानी के अलावा गोविंदा और रविना टंडन ने निभाया था। साल की प्रीती की आखरी फिल्म का नाम ‘अनर्थ’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘रवि देवन’ थे और फिल्म में प्रीती के किरदार का नाम ‘प्रीती’ ही था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को संजय दत्त, सुनील शेट्टी और प्रीति झंगियानी ने निभाया था।

    साल 2003 में प्रीति झंगियानी को हिंदी फिल्म ‘बाज़: ए बर्ड इन डेंजर’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। फिल्म के निर्देशक ‘टिन्नू वर्मा’ थे और प्रीती के किरदार का नाम फिल्म में ‘प्रीती रस्तोगी’ था। इसी साल की उनकी दूसरी फिल्म का नाम ‘एलओसी कारगिल’ था, जिसमे उन्होंने बलवान सिंह की प्रेमिका का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘जे. पी. दत्ता’ थे।

    साल 2004 की बात करे तो, इस साल प्रीती को सबसे पहले तेलुगु फिल्म ‘अप्पाराओ ड्राइविंग स्कूल’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘अंजलि’ नाम का किरदार अभिनय किया था और फिल्म के निर्देशक का नाम ‘अंजी सीनू’ था। इसी साल उन्हें हिंदी फिल्म ‘आन: मेन एट वर्क’ में देखा गया था, जिसमे उन्होंने ‘जानकी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। उस साल की उनकी तीसरी फिल्म का नाम ‘अनंदामानंदामाये’ था। फिल्म के निर्देशक ‘श्रीनू वैटला’ थे और फिल्म में प्रीती ने ‘माहेश्वरी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2004 में ही प्रीती ने हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मो के बाद अपना डेब्यू मलयालम फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली मलयालम फिल्म का नाम ‘ओमकारा’ था, जिसमे उन्होंने ‘दिव्या’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘शिवमणि’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को उपेंद्र, प्रीती, राहुल देव और रंगायन रघु ने निभाया था।

    साल 2005 की बात करे तो, प्रीति झंगियानी को उस साल सबसे पहले फिल्म ‘सौदा: द डील’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘देविका’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद प्रीती की दूसरी फिल्म का नाम ‘सुख’ था जिसकी निर्देशक ‘कृति कुमारी’ थी। फिल्म में प्रीती ने ‘सुशीला चंद्रप्रकाश शर्मा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद इसी साल प्रीती को हिंदी फिल्म ‘चेहरा’ में देखा गया था।

    इस फिल्म में उन्होंने ‘डॉ. रीना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्म ‘चाहत – एक नशा’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘जय प्रकाश’ थे और फिल्म में प्रीती ने ‘रश्मि एस. जेटली’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को मनीषा कोइराला, शरद कपूर, आर्यन वैद और प्रीति झंगियानी ने निभाया था।

    साल 2006 में भी प्रीती ने लगातार तीन हिंदी फिल्मो में अभिनय किया था। उस साल की उनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम ‘विद लव तुम्हारा’ था, जिसमे उन्होंने ‘अनुराधा बी. सिंह’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद प्रीती को फिल्म ‘जाने क्या होगा’ में देखा गया था, जिसके निर्देशक का नाम ‘ग्लेन बर्रेटो’ है। इस फिल्म में उन्होंने ‘सुचित्रा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस साल की प्रीती की आखरी फिल्म का नाम ‘चाँद के पार चलो’ था जिसमे उन्होंने ‘निर्मला’ और ‘गरिमा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक का नाम ‘मुस्तफा इंजीनियर’ था और फिल्म में मुख्य किरदार को साहिब चोपड़ा और प्रीती झांगियानि ने निभाया था।

    साल 2007 की बार करे तो, इस साल प्रीति झंगियानी ने अपने अभिनय का डेब्यू पंजाबी फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली पंजाबी फिल्म का नाम ‘सजना वे सजना’ था। इसी साल उन्होंने पाकिस्तानी फिल्मो में भी अपना डेब्यू किया था। उनकी पहली पाकिस्तानी फिल्म का नाम ‘गॉडफादर: द लेजेंड कॉन्टिनुएस’ था। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्म ‘विक्टोरिया नंबर 203’ में देखा गया था।

    इस फिल्म के निर्देशक ‘अनंत महादेवन’ थे और फिल्म में प्रीती ने ‘दिव्यानि’ और ‘मोना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस साल की अंतिम फिल्म प्रीती की तेलुगु फिल्म थी, जिसका नाम ‘यमडोंगा’ था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘उर्वशी’ था और उन्होंने फिल्म में एक आइटम गाने पर डांस किया था। साल 2008 की बात करे तो, इस साल प्रीति झंगियानी ने तेलुगु फिल्म ‘विसाखा एक्सप्रेस’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सुचित्रा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इसके बाद उन्हें साल 2009 में हिंदी फिल्म ‘हसीना: स्मार्ट, सेक्सी, डेंजरस’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘टीना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। साल 2010 की बात करे तो इस साल उन्होंने सबसे पहले तेलुगु फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म का नाम ‘तेजम’ था जिसमे उन्होंने एक आइटम गाने पर डांस किया था। इसी साल की उनकी दूसरी फिल्म का नाम ‘एस द रिवर फ्लौस’ था। यह हिंदी फिल्म थी, जिसमे उन्होंने ‘संजय सूरी’ के साथ एक छोटा सा किरदार अभिनय किया था।

    साल 2011 में प्रीति झंगियानी ने हिंदी फिल्म ‘द मास्टरपीस’ में अभिनय किया था। यह एक लघु फिल्म थी जिसमे उन्होंने ‘प्रीती’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसी साल उन्होंने एक निर्देशक के रूप में भी अपना डेब्यू किया था। प्रीती के द्वारा निर्देश की गई उनकी पहली फिल्म का नाम ‘सही धंदे गलत बन्दे’ था। फिल्म में एक निर्देशक की भूमिका के साथ साथ उन्होंने ‘शालिनी मेहता’ नाम के किरदार को भी दर्शाया था।

    इसके बाद साल 2013 में प्रीती को पहली बार हिंदी फिल्म ‘देखो ये है मुंबई रियल लाइफ’ में देखा गया था। इसके बाद उन्हें इसी साल एक कन्नड़ फिल्म में भी देखा गया था, जिसका नाम ‘टोनी’ था। फिल्म के निर्देशक ‘जयातीरथ’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को श्रीनगर किटी, दिलीप राज, ऐन्द्रिता राय, शरथ लोहताश्वा और प्रीति झंगियानी ने निभाया था। इसके बाद ही प्रीती ने फिर एक बार हिंदी फिल्म ‘काश तुम होते’ में अभिनय किया था।

    साल 2013 में ही प्रीति झंगियानी ने अपना डेब्यू बंगाली फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली बंगाली फिल्म ‘मिस्टेक’ थी जिसके निर्देशक ‘एस के’ थे। फिल्म में प्रीती के अलावा मुख्य किरदार को ‘विक्रम चटर्जी’ ने निभाया था। इस साल की प्रीती की अंतिम फिल्म का नाम ‘बिक्कर बाई सेंटीमेंटल’ था जो की पंजाबी फिल्म थी। फिल्म के निर्देशक ‘गौतम अनिल नागरथ’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को जस्सी जसराज लोंगिअ, प्रीती झांगियानि, रितिका सिंह, शाहबाज़ खान, राणा सिंह और दिलजीत दोसांझ ने निभाया था।

    इसके बाद प्रीती को साल 2017 में एक राजस्थानी फिल्म में देखा गया था, जिसका नाम ‘तावड़ो द सनलाइट’ था। यह फिल्म उनकी डेब्यू राजस्थानी फिल्म थी और उन्होंने फिल्म में ‘पालकी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    प्रीति झंगियानी का निजी जीवन

    प्रीति झंगियानी के निजी जीवन की बात करे तो उन्होंने अभिनेता और मॉडल ‘परवीन डबास’ को डेट किया था। कुछ साल एक दूसरे को जानने और समझने के बाद, दोनों ने मार्च 2008 में एक दूसरे से शादी कर ली थी। शादी के लगभग दो सालो बाद प्रीती ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम ‘जयवीर डबास’ रखा था।

    सितम्बर 2016 में उन्होंने अपने छोटे बेटे ‘देव डबास’ को भी जन्म दिया था। फ़िलहाल वो अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं। प्रीती के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में समुंद्री खाना बहुत पसंद है। प्रीती के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें श्रीदेवी पसंद हैं। प्रीती की हॉबीज पढ़ना और घूमना है और घूमने की जगहों में उन्हें गोआ और मुंबई ही पसंद है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *