Mon. Dec 23rd, 2024
    प्रियंका चोपड़ा ने साझा किया निक जोनस के 'कूल' और गोविंदा के 'मेरी पैंट भी सेक्सी' का मजेदार मैशअप

    अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार निक जोनस जिन्होंने ‘जेलस’, ‘राईट नाउ’, ‘अंडर यू’, ‘क्लोज’ जैसे हिट गाने दिए हैं, उनका हाल ही में एक नया गाना आया है जिसका नाम ‘कूल’ है। अभिनेता-गायक ने पिछले साल दिसम्बर में बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से शादी की थी। फिर उन्होंने ‘सकर’ के साथ धमाकेदार वापसी की जिसमे उनके जोनस ब्रदर्स- जो जोनस और केविन जोनस के साथ साथ जोनस सिस्टर्स- प्रियंका, सोफी टर्नर और डेनियल जोनस भी नज़र आई थी।

    उनके नवीनतम गीत ‘कूल’ को भी दर्शको से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन बॉलीवुड तो बॉलीवुड है। उन्होंने निक के गाने को बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के 90 के दशक में आये हिट गाने ‘मेरी पैंट भी सेक्सी’ से मिला दिया और परिणाम देखने में बहुत ही मजेदार लग रहा है। ये गाना जिसे गोविंदा और अलका याग्निक ने गाया था, फिल्म ‘दुलारा’ का है। विमल कुमार निर्देशित इस फिल्म में करिश्मा कपूर भी अहम किरदार में दिखाई दी थी।

    https://www.instagram.com/p/Bv7AmbSlOPs/?utm_source=ig_web_copy_link

    विडियो इतना मजेदार है कि खुद देसी गर्ल भी इसे पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे डाला है। देखिये उनका पोस्ट-

    इस दौरान, प्रियंका जल्द बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह शोनाली बोस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द स्काई इस पिंक’ में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ के साथ दिखाई देंगी। प्रेरक वक्ता आयशा चौधरी की ज़िन्दगी पर आधारित ये फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

    वही दूसरी तरफ, निक फ़िलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट ‘अग्ली डॉल्स’ पर काम कर रहे हैं। फिल्म में लोउ के किरदार को आवाज़ देते हुए निक, केली क्लार्कसन, पिटबुल, जेनेल मोना और ब्लेक शेल्टन के साथ काम करते नज़र आएंगे। यह फिल्म 3 मई को यूएस में रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *