Sat. Nov 23rd, 2024
    केंद्र सरकार और आरबीआई

    आरबीआई और केंद्र के बीच चल रही तल्खी के बीच यह बड़ी खबर निकाल कर सामने आई है, इसके अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने पिछले हफ्ते एक दूसरे से मुलाक़ात की है।

    पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार यह बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई है, जिसमें दोनों ने वर्तमान में केंद्र और आरबीआई के बीच चल रहे मुद्दे का हल निकालने की कोशिश की है।

    हालाँकि इस मीटिंग पर तल्ख टिप्पणी करते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने इसे ‘गिने जाने वाला दिन’ बताया है।

    यह भी पढ़ें: केंद्र-आरबीआई की तल्खी पर नज़र बनाए हुए है IMF

    वहीं सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि इस बैठक का उद्देश्य मुख्यतः प्रधानमंत्री द्वारा उर्जित पटेल को सरकार की नीतियों के उद्देश्य के विषय में बताना था, इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने उर्जित पटेल को यह भी बताया है कि केंद्र सरकार देश की जनता के प्रति उत्तरदायी है।

    इस बैठक के बाद मीडिया के बीच खबरें आ रहीं है कि अब आरबीआई अपनी नीतियों में कुछ लचीलापन लाने के बारे में विचार कर सकती है, इसी के साथ आरबीआई अब लघु उद्योग और बैंकों को ऋण देने के अपने इरादे को भी नरम बना सकती है।

    यह भी पढ़ें: 19 नवंबर को इस्तीफ़ा दे सकते हैं आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल: रिपोर्ट

    मालूम हो कि आरबीआई के लाभांश के चलते सरकार ने आरबीआई पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की थी। इसी के साथ ही बीच में खबरें आ रहीं थीं कि केंद्र देश के कर्ज़ को कम करने के लिए आरबीआई से उसके रिज़र्व का एक तिहाई हिस्सा चाह रही थी।

    कॉंग्रेस ने खुले तौर पर केंद्र सरकार के ऊपर आरोप लगाया है कि वह आरबीआई से 1 लाख करोड़ रुपये की मांग कर रही है।

    यह भी पढ़ें: रघुराम राजन ने आरबीआई को अर्थव्यवस्था के लिए बताया ‘सीट बेल्ट’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *